बिहार चुनाव में हर सभा पर होगी EC की 'तीसरी आंख', नामांकन-रोड शो से वोटिंग तक हो रही ऐसी तैयारियां

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है। इसके तहत पहले जारी की गई गाइडलाइंस में कुछ बदलाव किए गए हैं साथ ही जिलों के अधिकारियों को गाइडलाइन के हिसाब से तैयारियां करने का निर्देश मिले हैं। आयोग की कोशिश है कि कोरोना महामारी की वजह से राज्य में चुनाव की प्रक्रया के दौरान कहीं से भी गाइडलाइंस न टूटे। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2020 5:58 AM IST

15
बिहार चुनाव में हर सभा पर होगी EC की 'तीसरी आंख', नामांकन-रोड शो से वोटिंग तक हो रही ऐसी तैयारियां

कोड ऑफ कंडक्ट जैसा ही होगा नियम 
गाइडलाइंस फॉलो किया जा रहा है या नहीं, इसके लिए जिलों में आयोग की टीम लगातार निगरानी करेगी। हर रोड शो और चुनावी सभा पर भी नजर रखी जाएगी। कोई राजनीतिक सभा बिना आयोग की अनुमति के नहीं आयोजित होगी। जिला चुनाव आयोग के पास यह अधिकार होगा कि संबंधित सभा के लिए गाइडलाइन के मुताबिक व्यवस्था देखकर अनुमति दे या उसे खारिज कर सकता है। आयोग ने जो नियम बनाए हैं वो लगभग "कोड ऑफ कंडक्ट" की तरह ही होंगे और उम्मीदवारों को हर हाल में इसे फॉलो करना ही होगा। हालांकि नियमों का उल्लंघन होने पर आयोग क्या करेगा ये साफ होना बाकी है। (प्रतीकात्मक फोटो)

25

100 लोग जुट सकते हैं पर आयोग की रहेगी नजर 
केंद्र सरकार ने हाल ही में कोरोना को लेकर अनलॉकिंग प्रोसेस के तहत तमाम पाबंदियों में छूट की घोषणा की है। इसके तहत राजनीतिक या सामाजिक कार्यक्रमों में जुटने वाली भीड़ की संख्या 100 तक कर दी गई है। कोई भी दल चुनाव के वक्त 100 लोगों की भीड़ जुटा सकता है। हालांकि आयोग स्कैन करेगा कि राजनीतिक सभाएं तय नियम के आधार पर ही हो रही हैं या नहीं। (प्रतीकात्मक फोटो: लालू यादव )

35

रोड शो के दो काफिले होंगे, 30 मिनट का अंतर जरूरी 
नामांकन और रोड शो के नियम में भी फेरबदल किया गया है। पहले नामांकन में 5 वाहनों की इजाजत थी जिसे अब दो कर दिया गया है। नामांकन के दौरान सिर्फ दो लोग ही वक्त मौजूद रहेंगे। ठीक इसी तरह रोड शो के लिए भी आयोग ने 10 वाहनों की जगह सिर्फ पांच वाहनों को मंजूरी दी है। रोड शो के काफिले को भी दो हिस्सों में बांटना होगा और पार्टियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वाहन काफिले के दोनों हिस्सों के बीच आधे घंटे का अंतर हो। दोनों काफिले साथ साथ नहीं चलेंगे।  (प्रतीकात्मक फोटो)

45

पीपीई किट में वोट डालेंगे संदिग्ध
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच श्रीनिवास ने जिलों को तैयारियों को पूरा करने के आदेश दिए हैं। आयोग ने मतदान का पूरा खाका भी तैयार कर लिया है। हर पोलिंग बूथ पर संदिग्धों की थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल सपोर्ट की व्यवस्था की जाएगी। संदिग्धों को पीपीई किट में सबसे आखिर में आना होगा। ऐसे मरीजों को बूथ पर टोकन दिया जाएगा। (प्रतीकात्मक फोटो)

55

एक लाइन में 20 लोग, बूथ पर पैरा स्टाफ भी लगाएगा EC  
सभी बूथ पर आशा वर्कर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ या अलग से चुनाव कर्मी तैनात कर मेडिकल प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। आयोग हर बूथ पर वोटर्स के लिए मार्किंग करवाएगा और एक लाइन में ज्यादा से ज्यादा 15 से 20 मतदाता ही खड़े हो सकते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos