एक लाइन में 20 लोग, बूथ पर पैरा स्टाफ भी लगाएगा EC
सभी बूथ पर आशा वर्कर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ या अलग से चुनाव कर्मी तैनात कर मेडिकल प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। आयोग हर बूथ पर वोटर्स के लिए मार्किंग करवाएगा और एक लाइन में ज्यादा से ज्यादा 15 से 20 मतदाता ही खड़े हो सकते हैं।