पटना (Bihar) । बिहार में संघर्ष के बाद देश में नाम रोशन करने वालों की संख्या बहुत अधिक है। इनमें विशिष्ट स्थान किसान के बेटे संप्रदा सिंह (Samprada Singh), का है, जो शून्य से शिखर तक का सफर संघर्ष के बीच पूरा किए थे। बताते हैं कि वे कभी डॉक्टर बनना चाहते थे। लेकिन, ऐसा न होने पर मेडिकल स्टोर खोल लिए। इसके बाद मुश्किलों का सामना करते हुए कुछ ऐसा काम किए कि दुनिया भर के अमीर भी उन्हें देखकर हैरान हो गए। आइये आज "बिहार के लाल" सीरीज में जानते हैं इस कारोबारी बेटे की कहानी...।