पटना (Bihar) । पिछले 3 साल से दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad habuddin) पैरोल पर बाहर आ सकता है। शहाबुद्दीन ने यह अर्जी अपने पिता शेख मोहमद हसीबुल्लाह (Mohammad hasallah) के इंतकाल के बाद अंतिम क्रिया कर्म के मद्देनजर एक बेटे का फर्ज निभाने के लिए दी है। फिलहाल तिहाड़ जेल के डीजी के पास शहाबुद्दीन की यह अपील लंबित है। इस अर्जी में शहाबुद्दीन ने दो सप्ताह के लिए पेरोल पर बाहर जाने की इजाजत मांगी है। बता दें कि चार बार सांसद और दो बार विधायक बना यह बाहुबली इस समय तेजाब कांड में उम्र कैद की सजा काट रहा है। लेकिन, उसके खौफनाक अपराधों की वजह से सीवान के लोग उसे आज भी याद करते हैं, क्योंकि एक समय ऐसा भी था जब वह लालू-राबड़ी राज के दौरान सीवान में भारत के संविधान और कानून से ऊपर हो गया था।