टेनिस की खिलाड़ी-हार्ले डेविडसन चलाने का शौक, पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन को कितना जानते हैं आप?

Published : Sep 21, 2020, 04:38 PM IST

पटना (Bihar)। बिहार की राजनीति में जब भी पावर पॉलिटिकल कपल (Power political couple) की चर्चा होगी उसमें एक नाम-राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) और उनकी पत्नी रंजीता रंजन ( Ranjita Ranjan) का भी होगा। राजनीति की वजह से पप्पू यादव को बहुत से लोग जानते हैं, लेकिन कम ही लोगों को पता है कि रंजीता भी एक लंबे समय से बिहार की राजनीति में सक्रिय हैं और मशहूर चेहरा हैं। हालांकि पति-पत्नी (husband wife) दोनों की राजनीतिक राहें अलग-अलग हैं। पप्पू यादव, 2015 में बनाई अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी(jan adhikaar party) से बिहार की राजनीति कर रहे तो रंजीता कांग्रेस की सक्रिय नेता हैं।

PREV
17
टेनिस की खिलाड़ी-हार्ले डेविडसन चलाने का शौक, पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन को कितना जानते हैं आप?


रंजीता की पूरी कहानी दिलचस्प है। वो अलग-अलग संस्कृति और संस्कारों में पली-बढ़ी हैं। रंजीता के परिवार की जड़ जम्मू-कश्मीर के कश्मीरी पंडितों से जुड़ी हैं। सिख परिवार में मध्य प्रदेश के रीवा में जन्म हुआ। बाद में उनका परिवार पटना शिफ्ट हो गया। पढ़ाई-लिखाई और खेलों से जुड़ाव बिहार में हुआ। बिहार से लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने वाली रंजीता का एक दूसरा ठिकाना दिल्ली है।

27


यह टेनिस ही था जिसकी वजह से रंजीता और पप्पू की मुलाकात हुई। रंजीता का भाई पप्पू का दोस्त था। एलबम में उनकी तस्वीर देखने के बाद पप्पू दिल दे बैठे। जेल से छूटने के बाद टेनिस कोर्ट पहुंच जाते। रंजीता धर्म की वजह से बच रही थीं। लेकिन प्यार में नाकाम पप्पू यादव के जान देने की कोशिश के बाद वो भी उन्हें चाहने लगीं। बाद में किसी तरह परिवार भी राजी हुआ और दोनों ने गुरुद्वारे में शादी कर ली।

(फाइल फोटो)

37


पप्पू के साथ आने के बाद टेनिस में दिलचस्पी रखने वाली रंजीता राजनीति के मैदान में भी कूद पड़ी। शादी के एक साल बाद 1995 में उन्होंने विधानसभा के रूप में पहला चुनाव लड़ा। हालांकि उन्हें कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद वो पति की राजनीति में दिलचस्पी लेने लगीं। 1999 में उन्होंने पति के चुनाव का कैम्पेन संभाला।
(फाइल फोटो)

47


2004 में एक बार फिर रंजीता रामविलास पासवान की एलजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में कूद गईं। इस बार लड़ाई लोकसभा के लिए थी। नॉर्थ बिहार की सहरसा सीट से उन्होंने जीत दर्ज की। ये सीट पूर्णिया के पास ही है। पूर्णिया में पप्पू यादव की पकड़ मजबूत है। (फाइल फोटो)

57


रंजीता ने 2009 का भी लोकसभा चुनाव लड़ा। हालांकि इस बार परिसीमन की वजह से सहरसा की सीट सुपौल हो गई। लेकिन पार्टी वही थी कांग्रेस। जेडीयू उम्मीदवार से रंजीता बुरी तरह हार गईं। इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस के टिकट पर सुपौल से भाग्य आजमाया। इस बार रंजीता ने करीब 60 हजार मतों से जीत दर्ज की। कांग्रेस के टिकट पर रंजीता ने 2019 का भी चुनाव लड़ा मगर वो जीत ना सकीं।(फाइल फोटो)

67


सांसद रहने के दौरान रंजीता उस वक्त जबरदस्त चर्चा में आई जब हार्ले डेविडसन ड्राइव करते हुए संसद भवन पहुंचीं। रंजीता को स्पोर्ट्स और एडवेंचर में काफी रुचि है। सार्थक और प्रकृति रंजन के रूप में रंजीता के दो बच्चे हैं। बच्चे दिल्ली में रहते हैं। सार्थक क्रिकेटर हैं और कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं।  (फाइल फोटो)

77

सार्थक की मां को हार्ले डेविडसन बाइक चलाना पसंद है। वो 2014 में हार्ले लेडीज क्लब की मेंबर भी थी। 2016 में वुमन्स डे के मौके पर वो संसद हार्ले डेविडसन बाइक ड्राइव कर पहुंची थीं। उन्होंने यह बाइक 2015 में खरीदी थी।(फाइल फोटो)

Recommended Stories