नीतीश कुमार की अगवाई वाली एनडीए भी दागियों को टिकट देने में पीछे नहीं है, उसने भी 71 सीटों पर 37 को उम्मीदवार बनाया है। इनमें बीजेपी सबसे आगे है, जिसने अपने कोटे की 29 सीटों में 18 पर दागियों को टिकट दिया है, जबकि जेडीयू ने 37 में 14, हम ने 6 में 4 और वीआईपी ने अपने कोटे की 1 सीट पर दागी चेहरे को अपना उम्मीदवार बनाया है।
(फोटो में नीतीश कुमार)