बिहार चुनाव के पहले चरण में किस दल के पास हैं कितने करोड़पति और दागी प्रत्‍याशी? यहां देखें पूरा ब्यौरा

Published : Oct 18, 2020, 06:31 PM ISTUpdated : Oct 18, 2020, 06:38 PM IST

पटना ( Bihar ) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में हमेशा से धनबल और बाहुबल का वचर्स्व रहा है, जैसा की इस बार के भी चुनाव में देखने को मिल रहा। बात अगर पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को होने वाले 71 सीटों पर चुनाव की करें 1065 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 353 प्रत्याशी मुख्य 9 दलों से हैं, जिन्होंने 164 ऐसे उम्मीदवारों को अपना चेहरा बनाया है, जिनकी छवि दागदार है। हालांकि लोग यह भी जानना चाहते हैं कि खासकर एनडीए और महागठबंधन की ओर से कितने करोड़पतियों और दागी प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। जी हां बता दें कि दोनों तरफ से 142 प्रत्‍याशियों में 111 ने अपनी चल अचल सम्‍पत्ति एक करोड़ से ज्‍यादा घोषित की है। जबकि, 80 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है। अब हम आपको यह बता रहे हैं किस पार्टी में कितने दागदार और कितने करोड़पति प्रत्याशी हैं। 

PREV
16
बिहार चुनाव के पहले चरण में किस दल के पास हैं कितने करोड़पति और दागी प्रत्‍याशी? यहां देखें पूरा ब्यौरा


तीन चरण में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज में अगर दागी प्रत्याशी की बात करते हैं। इनमें एनडीए से आगे महागठबंधन है, जिसने 6 सीट ज्यादा दागियों को दिया है। वहीं, एलजेपी और जाप ने भी बाहुबलियों का पर पूरा भरोसा दिखाया है। आंकड़ों को देखे तो एलजेपी 42 प्रत्याशियों में से 21 दागी हैं और जाप के 32 प्रत्याशी मे से 21 दागी हैं। हालांकि दोनों दल इस मामले में पीछे हैं।

26

अब बात अगर दल वार करें तो महागठबंधन ने 71 प्रत्याशियों में 43 दागियों को टिकट दिया है। इनमें आरजेडी ने अपने कोटे के  41 सीट पर  26 उम्मीदवार उतारा है, जबकि सहयोगी दल कांग्रेस ने 22 में 11 और लेफ्ट  8 में 5 दागियों को टिकट दिया है। वहीं, यदि सबसे ज्यादा दागी की करें तो वो नाम अनंत सिंह का हैं, जिनपर 38 केस दर्ज हैं और वे मोकामा सीट से महागठबंधन (आरजेडी) के प्रत्याशी है। 

( फोटो में अनंत सिंह)

36

नीतीश कुमार की अगवाई वाली एनडीए भी दागियों को टिकट देने में पीछे नहीं है, उसने भी 71 सीटों पर 37 को उम्मीदवार बनाया है। इनमें बीजेपी सबसे आगे है, जिसने अपने कोटे की 29 सीटों में 18 पर दागियों को टिकट दिया है, जबकि जेडीयू ने 37 में 14, हम ने 6 में 4 और वीआईपी ने अपने कोटे की 1 सीट पर दागी चेहरे को अपना उम्मीदवार बनाया है। 
(फोटो में नीतीश कुमार) 

46

अब हम बात करते हैं मालदार प्रत्याशियों की। दोनों खेमों के कुल 142 प्रत्‍याशियों में 111 प्रत्याशियों की सम्‍पत्ति करोड़ से ज्यादा है। बता दें कि इस मामले महागठबंधन से 7 सीट आगे एनडीए हैं, जिसने एक करोड़ से ज्यादा की हैसियत वाले प्रत्याशियों को टिकट दिया है। वहीं, अगर सबसे ज्यादा अमीर प्रत्याशी की बात करें तो एनडीए (जेडीयू) की प्रत्‍याशी मनोरमा देवी का नाम आता है, जिन्‍होंने अपनी सम्‍पत्ति 89.77 करोड़ घोषित की है। 

(फोटो में मनोरमा देवी)

56

बात अगर तेजस्वी यादव के अगुवाई वाली महागठबंधन की करें तो उसने 71 में 51 ऐसे प्रत्याशियों को टिकट दिया है, जो करोड़पति हैं। इनमें आरजेडी सबसे आगे हैं, जिसने अपने कोटे की 41 सीटों में 38 पर करोड़पतियों को ही टिकट टिकट दिया है, जबकि सहयोगी दल कांग्रेस ने 22 में 15 और लेफ्ट ने अपने कोटे की 8 में 2 सीटों पर करोड़पति उम्मीदवार उतारा है।

 

66

करोड़पतियों को टिकट देने में एनडीए महागठबंधन से आगे है, जिसने 71 में 48 सीटों पर करोड़पति चेहरे को ही अपना प्रत्याशी बनाया है, जिसमें जेडीयू सबसे आगे हैं। जिसने 35 सीटों में 29 पर करोड़पतियों को अपना कैंडिडेट घोषित किया है। वहीं, इस मामले पर दूसरे नंबर पर बीजेपी 29 में 17 और तीसरे नंबर पर हम  6 में 1 और वीआईपी 1 करोड़पति को प्रत्याशी को चुनाव में उतारा है। 

Recommended Stories