पटना। लोकजनशक्ति पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया। उनकी उम्र 74 साल थी। पासवान लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और दिल्ली में पिछले कई हफ्तों से इलाज हो रहा था। कांशीराम और मायावती के बाद उत्तरभारत में रामविलास पासवान से बड़े कद का कोई दलित नेता नहीं था। मंडल की राजनीति के बाद पासवान ने बहुत तेजी से बिहार समेत पूरे देश में अपनी पहचान बनाई थी। एक समय में जनता दल के तीन युवाओं की तूती बोलती थी। जिसमें लालू यादव, नीतीश कुमार और पासवान शामिल थे। हालांकि एक ही पार्टी में रहे तीनों नेताओं ने आगे चलकर अलग-अलग दल बना लिए।