कौन हैं चिराग पासवान के जीजा मृणाल? LJP ने विस चुनाव में बनाया उम्मीदवार, यहां से लड़ रहे चुनाव

Published : Oct 14, 2020, 01:55 PM ISTUpdated : Oct 14, 2020, 03:33 PM IST

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Polls 2020) में 243 सीटों में से सिर्फ जेडीयू (JDU) कोटे पर 122 जगह उम्मीदवार उतारने की बात कहने वाले एलजेपी (LJP) चीफ चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शायद अपनी स्ट्रेटजी बदल ली है। चिराग ने बीजेपी (BJP) कोटे की कुछ सीटों पर भी कैंडिडेट दिए हैं, इसमें उनके चचेरे भाई कृष्ण राज और जीजा धनंजय उर्फ मृणाल पासवान भी शामिल हैं। कृष्ण राज (Krishn Raj) एलजेपी सांसद प्रिंस राज के भाई हैं।   

PREV
16
कौन हैं चिराग पासवान के जीजा मृणाल? LJP ने विस चुनाव में बनाया उम्मीदवार, यहां से लड़ रहे चुनाव

धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान, रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी के दामाद हैं। रामविलास पासवान की दूसरी पत्नी का नाम रीना पासवान है। राजकुमारी देवी से पासवान की दो बेटियां हैं। 

26

एक बेटी आशा की शादी आरजेडी नेता अरुण साधू से हुई है जबकि दूसरी बेटी उषा की शादी मृणाल पासवान से हुई है। अरुण साधू भी पहले एलजेपी में ही थे। लेकिन पार्टी में चिराग का दबदबा बढ़ने के बाद आरजेडी में चले गए थे। 
 

36

कहां से चुनाव लड़ रहे हैं मृणाल पासवान?
मृणाल मूलत: दरभंगा के हैं। कुशेश्वरस्थान में उनका ननिहाल है। कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट से उनकी मौसी श्यामा कुमारी दो बार विधायक बनी थीं। मृणाल ने 2015 में कुशेश्वरस्थान सुरक्षित सीट से एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। लेकिन जेडीयू उम्मीदवार के सामने उन्हें कामयाबी नहीं मिली थी। 
 

46

मृणाल को इस बार चिराग ने पार्टी सांसद पशुपति पारस, चचेरे भाई प्रिंस राज, मां रीना पासवान और परिवार के दूसरे सदस्यों की मौजूदगी में सिंबल सौंपा। मृणाल को राजपाकर विधानसभा से टिकट मिला है। सिंबल पाने के बाद 55 वर्षीय मृणाल ने बताया- "निधन से पहले बाबूजी (रामविलास पासवान) की इच्छा थी कि मैं राजापाकर से चुनाव में आऊं। बाबूजी की इच्छा के मुताबिक पार्टी ने मुझे टिकट दिया है।" 
 

56

एलजेपी अभी उम्मीदवारों को टिकट बांट रही है। पार्टी ने अब तक बीजेपी के खिलाफ भी तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। रोसड़ा सीट एनडीए में बीजेपी की सीट है। लेकिन यहां से एलजेपी के टिकट पर चिराग के चचेरे भाई कृष्ण राज चुनाव लड़ेंगे। 

66

मंगलवार तक एलजेपी के घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट देखें तो इसके अलावा भी एलजेपी ने दो और सीटों पर बीजेपी के  खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं। इससे पहले चिराग ने सिर्फ जेडीयू उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। एनजेपी नेता ने कहा था कि चुनाव बिहार फ़र्स्ट बिहारी फ़र्स्ट विजन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम पर लड़ा जाएगा। 

Recommended Stories