मृणाल को इस बार चिराग ने पार्टी सांसद पशुपति पारस, चचेरे भाई प्रिंस राज, मां रीना पासवान और परिवार के दूसरे सदस्यों की मौजूदगी में सिंबल सौंपा। मृणाल को राजपाकर विधानसभा से टिकट मिला है। सिंबल पाने के बाद 55 वर्षीय मृणाल ने बताया- "निधन से पहले बाबूजी (रामविलास पासवान) की इच्छा थी कि मैं राजापाकर से चुनाव में आऊं। बाबूजी की इच्छा के मुताबिक पार्टी ने मुझे टिकट दिया है।"