Published : Jun 17, 2022, 04:20 PM ISTUpdated : Jun 17, 2022, 04:53 PM IST
पटना. केन्द्र सरकार द्वारा युवाओं को सेना में भर्ती (agniveers recuritmen) होने के लिए लांच की गई अग्निपथ स्कीम ( Agnipath Scheme) का देशभर में विरोध हो रहा है। सबसे ज्यादा हिंसक प्रदर्शन बिहार (Agneepath Protest in bihar) में देखने का मिला है। टायर जलाए जा रहे हैं, गाड़ियां फूंक दी जा रही हैं, शीशे तोड़ दिए जा रहे हैं, पत्थरों की बरसात की जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने लखीमपुर-आरा, सुपौल और सिकंदराबाद में ट्रेन की बोगियों में आग लगा दी है। कई जिलों में पुलिसवालों को निशाना बनाया गया। प्रदर्शनकारियों ने लखीसराय रेलवे स्टेशन में तोड़फोड करते हुए अग्निपथ स्कीम योजना को वापस लेने की मांग की है। बड़ा सवाल यह उठता है कि देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर युवा कौन सा हक मांगना चाहते हैं। जिस सेना में जाने की इच्छा ये रखते हैं, वहां पर पहला रूल ही अनुशासन और देश की रक्षा का होता है। फिर आग लगाकर, तोड़फोड़ करके ये युवा कैसे देश के रक्षक बन सकेंगे, पता नहीं। अग्निपथ स्कीम को लेकर क्यों सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं युवा इनका सवाल यह है कि 4 साल की नौकरी के बाद 25% अग्निवीरों को स्थायी काडर में शामिल कर लिया जाएगा, बाकी के 75% कहां जाएंगे। सवाल यह भी है कि 12 लाख रुपए की सेवा निधि से जिंदगी कैसे कटेगी। नौकरी का दूसरा ऑप्शन क्या होगा? टेंशन एक और है- 2021 में सेना में बहाली हुई थी, तब मुजफ्फरपुर समेत 8 जिलों के हजारों कैंडीडेट्स इसमें शामिल हुए थे। फिजिकल के बाद मेडिकल हो गया, लेकिन एक साल से लिखित परीक्षा अभी तक नहीं हुई। सवाल सिर्फ इन प्रर्दशनकारियों का नहीं है बल्कि इनके हां में हां मिलाने के लिए विपक्षी नेताओं की जमात भी कूद पड़ी है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरेजवाला ने कहा- 4 साल के बाद 22 से 25 साल की उम्र में बगैर किसी अतिरिक्त योग्यता के ये युवा क्या करेंगे? जबकि अभी 15 साल की नौकरी के बाद जब रैग्युलर सैनिक रिटायर होता है, तो उसे बैंक में गार्ड या सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिल जाती। अग्निपथ स्कीन को लेकर हो रहे प्रदेशन के बीच केंद्र सरकार ने साफ किया है कि अग्निपथ योजना युवाओं के हित में है। सेना में जाने वाले युवाओं के लिए करियर के नए रास्ते खुलेंगे। सरकार ने 'मिथ बनाम फैक्ट्स' जारी किया है। अग्निपथ स्कीम पर फैलाये जा रहे झूठ से सावधान रहें। भ्रम फैलान वाले पूछ रहे हैं कि सिर्फ चार साल के लिए रोजगार मिलेगा। चार साल बाद भविष्य का क्या होगा? पेंशन भी नहीं मिलेगी। 10-12 लाख रुपए में जिंदगी कैसे गुजरेगी। सेना अनुभवहीन हो जाएगी। सरकार ने अग्निपथ स्कीम के गिनाए अनगिनत फायदे... इससे युवाओं का सेना में जाने का सपना साकार होगा। देशभक्ति की भावना जागेगी। बेरोजगार युवाओं को 4 साल का अनुभव मिलेगा। 4 साल बाद दूसरी नौकरियों के अवसर मिलेंगे। पुलिस और दूसरी संबंधित सेवाओं में उनको प्रयोरिटी दी जाएगी। अग्निवीरों को सीएपीएफएस और असम राइफल्स में प्राथमिकता मिलेगी। कई राज्य सरकारें अपने यहां सरकारी नौकरियों में इनको प्रयोरिटी देंगी। नौकरी के दौरान तकनीकी ट्रेनिंग, डिप्लोमा और पढ़ाई के मौके मिलेंगे। कॉरपोरेट जगत में जॉब मिलने में आसानी होगी। 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी सेवा का मौका मिलेगा। 4 साल बाद 11.71 लाख सेवा निधि मिलेगी। इस पैसे से युवा आगे की पढ़ाई या अपना बिजनेस शुरू कर पाएंगे। सेना की ट्रेनिंग युवाओं में संयम और अनुशासन भरेगी। युवा स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक रहेंगे। सेना की औसत उम्र घटकर 32 से 26 हो जाएगी। सेना को युवा जोश और सोच मिलेगी। सेना के सामर्थ्य में नयापन आयेगा। सेना को युवाओं के तकनीकी स्किल का फायदा मिलेगा। नीचे स्क्रॉल करके देखिए बिहार में हिंसक प्रदर्शन की कुछ शॉकिंग तस्वीरें। इन तस्वीरों को देखकर आपका दिल रोएगा कि हमारे अपने ही युवा, जिनके ऊपर देश का भविष्य है वो ही सबकुछ जलाने पर तुले हैं...
अग्निपथ स्कीम का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारी युवाओं ने सरकारी संपत्ति को जमकर नुकसान पहुंचाया। युवाओं ने स्टेशन में खड़ी एक ट्रेन में आग लगा दी।
230
सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में युवा प्रदर्शनकारियों ने कोई परहेज नहीं किया है। स्टेशन में बड़ी एक ट्रेन की बोगी में आग लगा दी गई।
330
एक तरफ जहां प्रदर्शनकारी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं वहीं, पुलिस ट्रेन में लगी आग को बुझाने की कोशिश करते हुए।
430
दानापुर रेलवे स्टेशन के बाहर रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट पर भी प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड की। ऑफिस के बाहर की गई तोड़फोड़।
530
बिहार में प्रदर्शन बीते तीन दिनों से हो रहा है। प्रदर्शन कर रहे युवा प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक में एक मोटर साइकिल फेंक दी।
630
प्रदर्शनकारियों ने बसों में भी आग लगा दी। सड़क में खड़ी बसों को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया है।
730
सड़क में भी टायर रखकर प्रदर्शन करने वालों ने आग लगाकर रास्ता रोक दिया। आग लगाने के कारण यातायत भी प्रभावित रहा।
830
स्टेशन में की गई तोड़फोड़ के बाद वहां मौजूद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश करते हुए पुलिसकर्मी।
930
प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर आग लगा दी। इस दौरान प्रदर्शनकारी जमकर हंगामा करते औऱ नारेबाजी करते दिखाई दिए।
1030
अग्निपथ स्कीम विरोध में प्रदर्शनकारियों द्वारा रेलवे स्टेशन में की गई आग जनी की तस्वारी। जिसके बाद केवल धुंआ दिखाई दे रहा है।
1130
रेलवे स्टेशन के अंदर बैठने के लिए गई व्यवस्था पर भी प्रदर्शन कारियों ने हिंसक प्रदर्शन करते हुए जमकर तोड़फोड की।
1230
प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेन में लगे पंखों को भी तोड़ दिया। स्टेशन के अंदर की गई तोड़फोड़। भीड़ को रोकने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
1330
रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकारी युवाओं के द्वारा लगाई गई आग। आगजनी के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।
1430
लोगों की जान बचाने वाले एंबुलेंस को भी प्रदर्शनकरियों ने नहीं छोड़ा। हिंसक प्रदर्शन में एंबुलेंस को निशाना बनाया गया।
1530
सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने अग्निपथ वापस लेने की मांग की गई। इस दौरान प्रदर्शनकरियों ने जमकर नारे भी लगाए।
1630
बिहार के औरंगाबाद में भी हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए हर जगह पुलिस बल तैनात है।
1730
प्रदर्शनकारियों की भीड़ हाइवे में भी देखने को मिली। सड़क जाम कर प्रदर्शनकारी। प्रदर्शनकारियों के हाथों में तिरंगे दिखे।
1830
सड़क को जमकर प्रदर्शनकारी जहां यातायत को प्रभावित कर रहे हैं। वहीं, कुछ प्रदर्शनकारी अग्निपथ का विरोध करते हुए पुशअप करते दिखे।
1930
सड़कों में भी प्रदर्शनकारियों का हिंसक रूप देखने को मिला। कई जगह पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प की भी खबरें आईं।
2030
प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश करते पुलिस के जवान। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथ में झंडा था।
2130
कई जगह प्रदर्शनकारियों ने सड़कों में बैठकर भी प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए अग्निपथ स्कीम वापस लेने की मांग की।
2230
पुलिस के समझाने की कोशिश के बीच भी प्रदर्शनकारियों ने अपना प्रदर्शन नहीं रोका। बिहार में कई जगहों में प्रदर्शन के कारण सड़कें बंद हैं।
2330
अग्निपथ स्कीम के विरोध में कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन के बीच उपद्रवियों ने सड़क पर खड़ी एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।
2430
प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन और अधिक हिंसक नहीं हो इसे रोकने के लिए राज्य में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है।
2530
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए स्टेशन में तैनात पुलिस। उपद्रवियों ने रेलवे ट्रैक को भी आग के हवाले कर दिया है।
2630
प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक में मोटरसाइकिल तक फेंकी। वहीं, प्रदर्शन करने वाले युवाओं को बाहर भगाने की कोशिस करती पुलिस।
2730
सड़क पर मार्च करते हुए विरोध करने वाले युवा। युवाओं की मांग है कि अग्निपथ स्कीम को तुरंत वापस लिया जाए।
2830
प्रदर्शनकारियों ने बीच सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ट्रैफिक भी प्रभावित रहा।
2930
कई जगहों में प्रदर्शन ज्यादा हिंसक देने को मिला जिस कारण से कमाड़ों को भी मोर्चा संभालना पड़ा है। विरोध प्रदर्शन करते युवा।
3030
रेलवे स्टेशन में प्रदर्शन करने वाले ने जमकर तोड़फोड की। दानापुर रेलवे स्टेशन में प्रदर्शनकरियों के द्वारा की गई तोड़फोड़।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।