पटना एम्स में कोरोना के वैक्सीन का ट्रॉयल आज, देशभर के 13 अस्पतालों का हुआ है क्लीनिकल ट्रायल के लिए चयन

पटना (Bihar) । आईसीएमआर (इं‌डियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) ने पटना एम्स समेत देशभर के 13 विशिष्ट अस्पतालों व चिकित्सकों का कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए चयन किया है। इसमें सभी चयनित संस्थानों को सात जुलाई तक जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए। आज एम्स पटना में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू होगा। इसके लिए सभी जरूरी तैयारी पूरी कर ली गई है। हालांकि इसके लिए कितने मरीज और किस प्रकार के मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, फिलहाल एम्स प्रशासन इसका खुलासा नहीं कर रहा है।  बता दें कि हैदराबाद की भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने संयुक्त रूप से भारत में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का निर्माण किया है। वैक्सीन कोरोना पीड़ितों पर कितना असर कर रहा है, इसका क्लीनिकल ट्रायल किया जाना है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 7, 2020 7:43 AM IST / Updated: Jul 07 2020, 01:18 PM IST

15
पटना एम्स में कोरोना के वैक्सीन का ट्रॉयल आज, देशभर के 13 अस्पतालों का हुआ है क्लीनिकल ट्रायल के  लिए चयन


इस वैक्सीन के लिए वायरस के स्टेन को स्वदेशी तकनीक से विकसित करने में आईसीएमआर (इं‌डियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) को सफलता मिली।
 

25


बताया जा रहा है कि यह वैक्सीन कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शरीर में एंटीबॉडी विकसित करेगा। इस क्षमता को विकसित करने वाला आईसीएमआर विश्व के चुनिंदा पांच संस्थानों में से एक है।

35


एम्स पटना के निदेशक डॉ. पीके सिंह ने कहा कि वैक्सीन ट्रायल मंगलवार से शुरू होगी। इसके लिए अधीक्षक संग बैठक कर जरूरी तैयारी की गई है। हालांकि उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि कितने और किस प्रकार के मरीजों का चयन ट्रायल के लिए किया गया है।
 

45


आईसीएमआर ने भारत बायोटेक के सहयोग से कोरोना की वैक्सीन बनाई है। शासन की तरफ से वैक्सीन के ट्रॉयल की मंजूरी मिल गई है। इसके बाद भारत बायोटेक ने ट्रॉयल के लिए डॉक्टरों की टीम का चयन कर लिया है।

55


विभागीय लोगों के मुताबिक टीम में दिल्ली, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक , तमिलनाडु, बिहार, तेलंगाना, ओडिसा, गोवा के अलावा सूबे में कानपुर व गोरखपुर के डॉक्टर शामिल है

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos