पटना (Bihar) । शराब बंदी का पालन कराने वालों पर ही नशा सिर चढ़ कर बोलने लगा है। इन्हें तो अपनी वर्दी और मान-सम्मान का भी लिहाज नहीं। जी हां, दो दारोगा के नर्तकी के साथ डर्टी डांस करने वाला वीडियो वायरल वायरल हो रहा है। जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।