दरअसल, सत्र की शुरूआत में राज्यपाल फागू चौहान सरकार के लिखित अभिभाषण को दोनों सदनों के सामने पढ़ा। वहीं कांग्रेस ने राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार का ऐलान किया है। राज्यपाल अभिभाषण में कई प्रमुख घोषणाएं भी की। लेकिन कांग्रेस ने सुनने से इंकार कर दिया। मुख्य रुप से राज्यपाल ने बताया कि अब तक बिहार सरकार पिछले वित्तीय वर्ष में कितना विकास कर चुकी है। साथ ही आने वाले साल में सरकार की क्या योजना है।