Published : Jul 25, 2019, 06:39 PM ISTUpdated : Jul 25, 2019, 07:04 PM IST
कार 6 साल की लीज पर ली गई है। यह कार कम आवाज करती है। लो कॉस्ट मेंटेनेंस है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार करीब 150 किमी चलेगी। कार की कीमत करीब 11 लाख रुपए है।
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार गुरुवार को एक नई कार से विधानसभा पहुंचे। कार सबके आकर्षण का केंद्र रही। दरअसल, यह एक इलेक्ट्रिक कार थी। मकसद था, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना। नीतिश कुमार ने कहा कि कार का सफर बहुत अच्छा रहा। अब गाड़ी चलाने के लिए सरकारी स्तर पर ड्राइवरों को ट्रेनिंग दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री लोकल में एम्बेसडर कार, जबकि पटना से बाहर सफारी गाड़ी इस्तेमाल करते हैं। बिहार के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सीएम को यह कार परिवहन विभाग ने दी है। कार 6 साल की लीज पर ली गई है। बिहार सरकार कंपनी को हर महीने 22500 रुपए चुकाएगी। यह कार कम आवाज करती है। लो कॉस्ट मेंटेनेंस है। यह 80 पैसे में एक किमी चलेगी। एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार करीब 150 किमी चलेगी। कार की कीमत करीब 11 लाख रुपए है।
22
नीतिश कुमार ने कहा कि इस कार में यात्रा करना आनंदायक है। यह लगभग ध्वनि रहित है। नीतिश ने यह भी कहा कि इलेक्ट्रिक कार के इस्तेमाल से प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी । नीतीश के ड्राइवर गणेश ने बताया कि यह गाड़ी चलाना बहुत आसान है। इसमें बार-बार गियर बदलने की जरूरत नहीं है।