पटना. बिहार में बाढ़ ने कहर बरपा रखा है, आधे से ज्यादा जिले पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। गंगा नहीं ने ऐसा रोद्र रुप धारण किया हुआ कि हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। लोगों का जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। हजारों लोग बेघर हो गए हैं उनको अपना घर छोड़ कैंपों में गुजर-बसर करना पड़ रहा है। पढ़िए कैसे बच्चों को एक-एक रोटी के लिए बिलख रहे माता-पिता...
बेगूसराय जिले में करीब 156 गांव के लोग बाढ़ की वजह से पूरी तरह से डूब में आ चुके हैं। जिले के करीब 70 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ और भारी बारिश की तबाही से जूझ रहे हैं। गंगा का जलस्तर कम होने की बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते नदी किनारे बसे लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं।
24
इसी बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय राहत कैंपों में हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे हुए थे। तो बाढ़ पीड़ितों ने उन्हें घेर लिया और बिलखते हुए मंत्री जी से अपना दर्द बयां करने लगे। तो किसी ने उनसे स्थानीय प्रशासन को लेकर शिकायत की।
34
महिलाएं बिलखते हुए मंत्री जी के पास गईं और कहने लगीं साहब रोटी दिलवा दीजिए, हमारे बच्चे भूखे मर रहे हैं। तो किसी ने कहा पिछले 10 दिन से चावल ही खाने को मिल रहे हैं। इसके बाद मंत्री नित्यानंद ने कहा कि बस रोटी की बात मत कीजिए, यह काम सरकार का नहीं है। इसके बाद मीडिया ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
44
गंगा के रौद्र रुप के चलते समस्तीपुर जिले के सैंकड़ों गांव में पानी ही पानी नजर आ रहा है। गंगा के चलते यहां की सभी नदियां उफान पर हैं। बछवारा-हाजीपुर एनएच पूरी तरह से पानी में डूब चुका है। कई जगह के रास्ते जाम हो गए हैं। शहरों से गांव का संपर्क टूट गया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।