मनमोहन को दूर-दूर से लोग सांपों को पकड़ने और सांप के काटने के बाद बुलाते थे। इलाके के लोग मनमोहन को सांपों का दोस्त कहकर पुकारते थे। लेकिन अब वही लोग कह रहे हैं कि ये सांप तो मनमोहन के दोस्त थे, आखिर कैसे उसे काट लिया। सांपों को पकड़ने और लोगों के शरीर से जहर निकालने के दौरान मनमोहन कई बार नागों ने डसा था, लेकिन वह सही हो जाता था। क्योंकि उसके शरीर में जहर ज्यादा असर नहीं करता था।