दरअसल, रियल लाइफ लाइफ में यह फिल्मी अंदाज वाला मामला शेखपुरा का है, जहां दरोगा रणवीर प्रसाद सड़कों पर वाहनों को रोककर धौंस दिखाकर सौ-पचास रुपए की अवैध वसूली करता था। उसकी वसूली से तंग आकर इलाके के लोगों ने यह शिकायत जिले के एसपी कार्तिकेय शर्मा से कर दी। एसपी ने अवर निरीक्षक को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई।