Published : Jun 09, 2021, 05:54 PM ISTUpdated : Jun 09, 2021, 05:57 PM IST
गया (बिहार). अक्सर देखने और सुनने में मिलता है कि ज्यादा जल्दबाजी ठीक नहीं होती है। क्योंकि इससे आपका ही बड़ा नुकसान होता है। ऐसी ही एक मामला बिहार के गया में सामने आया है, जहां एक शख्स चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। इसी दौरान एक आरपीएफ के जांबाज दरोगा मसीहा बनकर आया और किसी तरह से यात्री की जान बचा ली। पढ़िए कैसे 32 सेकंड में जवान ने किया हैरतंगेज कमाल...
दरअसल, यह पूरा मामला 8 जून को गया रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। जहां एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में नीचे गिर गया। वह ट्रेन और पटरी के बीच बने गैप में गिरने ही वाला था कि सही समय पर आरपीएफ जवान दौड़कर आया और उसे लपककर खींच लिया।
25
सोशल मीडिया पर आरपीएफ के जांबाज दरोगा का यात्री को बचाते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है। महज 32 सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह वह मसीहा बनकर आया और उसे बचा लिया। स्टेशन पर मौजूद लोगों का कहना है कि अगर जवान दौड़कर नहीं पहुंचा होता तो युवकी की जान जा सकती थी।
35
स्टेशन मौजूद लोगों ने जवान की ताली बजाकर तारीफ की। यह सभी नजारा स्टेशन पर लगे सीसीसीवी में कैद हो गया और किसी ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया। यूजर दरोगा की तारीफ करते हुए उसकी बहादुरी को सैल्यूट कर रहे हैं।
45
बता दें कि इस जवान का नाम राजेन्द्र कुमार है जो कि आरपीएफ के एसआई के पद पर तैनात है। जिस यात्री की जवान ने जान बचाई बाद में उसने भी धन्यवाद दिया और कहा कि अगर आप नहीं होते तो शायद में नहीं होता।
55
बता दें कि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त आरपीएफ जवान राजेन्द्र कुमार उधर से गुजर रहे थे। तभी यात्री का अचानक पैर फिसल और ट्रेन के साथ घिसटने लगा। उस वक्त जवान प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे थे। (फोटो सोर्स आजतक)