बिहार विधानसभा की तस्वीरें करती हैं शर्मसार, विधायकों को लात-जूतों से पीटा, नेताओं ने बदसलूकी की हद की पार..

पटना  ( Bihar) ।  विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी नेताओं के साथ जो कुछ हुआ उसे लेकर यूपी-दिल्ली तक के नेता अपनी सियासी तीर चलाने लगे हैं। बता दें कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जहां घटना का वीडियो ट्टीट कर इसे बिहार में लोकतंत्र पर कातिलाना हमला बताया है वहीं, राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह RSS/BJP-मय हो चुके हैं। लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे में हम आपको पूरे घटना की वायरल हो रही तस्वीर और आ रही प्रतिक्रियाओं के बारे में बता रहे हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2021 6:21 AM IST
16
बिहार विधानसभा की तस्वीरें करती हैं शर्मसार, विधायकों को लात-जूतों से पीटा, नेताओं ने बदसलूकी की हद की पार..

बताते चले कि विपक्ष के भारी विरोध के बाद भी 'विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021' पास हो गया है। वहीं बिहार विधानभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने बिल फाड़कर अध्यक्ष के सामने फेंक कर अपना विरोध भी जताया है। वहीं, इसी विधेयक का विरोध कर रहे विधायकों ने आरोप लगाया है कि विधानसभा में सुरक्षा में तैनात किए गए सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए हाथापाई की है। विपक्ष के विरोध के दौरान विधायकों को हॉल से बाहर लाया गया। 

26

विधायक सत्येंद्र का आरोप है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान एसपी ने उनके सीने पर वार किया, जिससे वह घायल हुए हैं। वहीं, विधायक महबूब आलम समेत कई विधायकों का आरोप है कि कुर्ता फाड़ा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सरकार नहीं माफिया राज है। सरकार बहस नहीं होने देना चाहती है लेकिन हम लड़ाई लड़ते रहेंगे। 

36

तेजस्वी यादव ने विपक्षी नेताओं के साथ विधानसभा में बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कहा है कि अति पिछड़े समाज से आने वाली हमारी विधायक का बाल खींचा गया। हमारे विधायक को लात जूते से पीटा गया। ये सबकुछ मुख्यंमत्री के निर्देश पर किया गया। हम सदन में होते हैं तो नीतीश कुमार गायब रहते हैं।

46

विधानसभा में विपक्ष के विधायकों के साथ की गई व्यवहार के लिए आरजेडी ने बिहार में नीतीश कुमार को बलात्कारी से बदतर बताया है। आरजेडी का कहना है कि 'नीतीश ने लोकतंत्र की जननी बिहार में सत्ता में बैठ लोकतंत्र के मंदिर में लोकतंत्र को नंगा किया है! लोकतंत्र का बलात्कार किया है।'

56

राहुल गांधी ने कहा है कि बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से साफ है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह RSS/BJP-मय हो चुके हैं। लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है। विपक्ष फिर भी जनहित में आवाज़ उठाता रहेगा- हम नहीं डरते!

66

सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि बिहार विधानसभा में सशस्त्र बलों द्वारा विधायकों पर हमला आपराधिक कृत्य है।  सड़क पर बेरोज़गार युवाओं पर भी जो हमले हुए वो दिखाते हैं कि सत्ता मिलने के बाद भाजपाई सरकारें जनता को क्या समझती हैं, निंदनीय! बिहार में लोकतंत्र पर क़ातिलाना हमला हुआ है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos