पटना (Bihar) । बिहार चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं, इस बार के चुनाव में सोशल मीडिया का महत्व बहुत बढ़ गया है। हर राजनीतिक पार्टी की पूरी कोशिश है कि सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा फोकस किया जाए। इस समय बिहार में तमाम राजनीतिक पार्टियां और प्रमुख नेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हो गए हैं। लेकिन, इस समय सोशल मीडिया में राजनीतिक पार्टी के तौर पर देखें तो RJD ने अपने विरोधियों को काफी पीछे छोड़ रखा है। लेकिन, वहीं, अगर बिहार के प्रमुख नेताओं के व्यक्तिगत अकाउंट को देखें तो नीतीश कुमार बाजी मारते दिखते हैं। हालांकि तेजस्वी यादव से उन्हें चुनौती मिल रही है, जो डिप्टी सीएम सुशील मोदी से फालोअर्स के मामले में आगे हैं। आइए जानते हैं किस पार्टी और किस बड़े नेता के पास सोशल मीडिया पर कितने फॉलोअर्स है