ये हैं तेज प्रताप यादव की भांजी, सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में मिले इतने मार्क्स, मामाजी खुश

पटना (Bihar)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले तेज प्रताप यादव ने इसबार सीबीएसई की इंटर परीक्षा में अपनी भांजी दुर्गा भारती के अच्छे नंबर पाने पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इतना ही नहीं उन्होंने भांजी के साथ की एक तस्वीर भी शेयर की है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2020 4:56 AM IST

15
ये हैं तेज प्रताप यादव की भांजी, सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में मिले इतने मार्क्स, मामाजी खुश


तेज प्रताप की बड़ी बहन मीसा भारती राज्यसभा सांसद हैं। उनकी बेटी दुर्गा भारती ने इस बार सीबीएसई 12वीं में 95.5 प्रतिशत अंक हासिल किया है। 
 

25


तेजप्रताप यादव अपनी भांजी दुर्गा भारती के इस सफलता पर काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी और दुर्गा की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की  है।
 

35


तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा कि मेरी प्यारी भांजी दुर्गा भारती ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से CBSE XII'th में 95.5% नंबर प्राप्त की है। आप सबों के आशिर्वाद के साथ-साथ उसकी उज्जवल भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूँ।

45


तेजप्रताप ने इस ट्टीट के पहले बिहार में जदयू की वर्चुअल रैली पर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, जनता नहीं आएगी "बातों" में, दर्द देगी इसबार आपकी "आँतों" में..! नीतीश मस्त, जनता त्रस्त।
 

55


तेज प्रताप ने अपने एक अन्य ट्वीट में भाजपा पर तंज कसते हुए कांस्टेबल सुनीता यादव को शेरनी बताया है। साथ ही लिखा कि अफसोस की शेरनी #SunitaYadav  @BJP4Gujarat की ओछी, घटिया राजनीति की बलि चढ़ गई। हमें फक्र है सुनीता यादव पर साथ ही @BJP4Indiaपर शर्म भी है..!
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos