तेज के प्रतापी बाउंसरों का तांडव, सेल्फी के चक्कर में कांवड़ियों को पीटा
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के बाउंसरों ने 'तांडव' बरपाया। तेज बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे थे। इसी दौरान सेल्फी लेने आगे बढ़े कावड़ियों पर बाउंसरों ने हाथ साफ कर दिए। बाउंसरों ने मीडियाकर्मियों को भी नहीं बख्शा।
Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2019 10:59 AM IST / Updated: Jul 29 2019, 06:44 PM IST
पटना. लालू के 'लाल' तेज के प्रतापी बाउंसरों ने सोमवार को कांवड़ियों और मीडियाकर्मियों को पीट दिया। तेज सोमवार को बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक करने देवघर पहुंचे थे। लेकिन इससे पहले रास्ते में उनके बाउंसरों ने गुंडई दिखाई। हुआ यूं कि शिव का रूप धरे तेज कभी बस, तो कभी अपने निजी वाहन के जरिये देवघर की ओर बढ़ रहे थे। इसी बीच रविवार देर रात उनका काफिला बांका के समीप से गुजर रहा था। इसी दौरान एक न्यूज चैनल के पीसीआर वैन ने तेज की गाड़ी को ओवरटेक करना चाहा। इसके बाद तेज के बाउंसरों ने मीडिया की गाड़ी के ड्राइवर को तमाचा जड़ दिया। वे दो महिला रिपोर्टर से भी भिड़ गए। तेज चुपचाप तमाशा देखते रहे और वहां से निकल लिए। इसी घटनाक्रम में कुछ कावड़ियों ने तेज के साथ सेल्फी लेनी चाही। भीड़ से घिरे तेज को देखकर उनके बाउंसर नाराज हो उठे। उन्होंने कावड़ियों पर हाथ साफ कर दिए। इस मामले को लेकर जदयू नेता संजय सिंह ने ताना मारा कि इन घटनाओं से पता चलता है कि तेज कितने बड़े शिव भक्त हैं।
उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप यादव कभी बांसुरी बजाते दिखते हैं, तो कभी गायों के बीच। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब तेज प्रताप यादव शिवजी के 'अवतार' के रूप में दिखाई पड़े हों। वे पहले भी कई बार ऐसा भेष बनाकर मंदिरों में जाते रहे हैं। पिछले साल भी वे सावन के महीने में ही देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन करने ऐसी ही वेशभूषा में पहुंचे थे। इससे पहले पटना के एक शिव मंदिर में भी वे इसी लुक में नजर आए थे।