पटना (Bihar) । जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। हालांकि बिहार समेत देश की राजनीति के लिए उनका नाम अपरिचित नहीं हैं। क्योंकि, दिल्ली की राजनीतिक गलियारे में वो एक जाना पहचाना नाम हैं। हालांकि पप्पू के परिवार के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है। पप्पू माता-पिता की इकलौती संतान हैं। उनकी एक छोटी बहन भी है, जो डॉक्टर है। जबकि उनकी पत्नी रंजीता पूर्व सांसद रह चुकी हैं और हार्ले चलाती हैं। वहीं, बेटा क्रिकेटर है। यूं कहें कि पप्पू यादव का पूरा जीवन फिल्मी है। उन्होंने अपने जीवन में कई सारे उतार चढ़ाव देखे हैं। अपराध में नाम, जेल की सजा से विधानसभा और लोकसभा तक की उनकी यात्रा बेहद दिलचस्प है। ठीक इसी तरह उनकी लव स्टोरी भी है, जिसका खुलासा खुद उन्होंने द्रोहकाल का पथिक में किया है।