पटना (Bihar) । अब श्मशान घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिसके माध्यम से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत के बाद इनके दाह संस्कार के दौरान होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। यह व्यवस्था अभी पटना के बांस घाट, गुलबी घाट और खजेकलां घाट पर होगी। जहां शवों का तांता लगा रहता है। इस कारण से कुछ लोग इसमें भी मजबूरी का फायदा उठाने लगे हैं। बता दें कि मृतकों के परिजनों से अवैध वसूली करने की शिकायतें बाहर आने के बाद पटना नगर निगम ने फैसला किया।