श्मशान घाटों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, कोरोना से संक्रमित आने वाले शवों पर होगी निगरानी

पटना (Bihar) । अब श्मशान घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिसके माध्यम से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत के बाद इनके दाह संस्कार के दौरान होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। यह व्यवस्था अभी पटना के बांस घाट, गुलबी घाट और खजेकलां घाट पर होगी। जहां शवों का तांता लगा रहता है। इस कारण से कुछ लोग इसमें भी मजबूरी का फायदा उठाने लगे हैं। बता दें कि मृतकों के परिजनों से अवैध वसूली करने की शिकायतें बाहर आने के बाद पटना नगर निगम ने फैसला किया।   

Asianet News Hindi | Published : May 2, 2021 8:55 AM IST
14
श्मशान घाटों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, कोरोना से संक्रमित आने वाले शवों पर होगी निगरानी

पिछले दिनों ही पटना के बांस घाट पर एक शव को जलाने के लिए कुछ लोगों के द्वारा 16,000 रुपए तक अवैध तरीके से वसूले गए। इसकी शिकायत मिलने के बाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त देवेंद्र प्रसाद तिवारी और शीला ईरानी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।  सााथ ही इसकी विस्तृत रिपोर्ट  नगर निगम आयुक्त हिमांशु शर्मा को सौंपी थी।
 

24

नगर निगम आयुक्त हिमांशु शर्मा ने इस रिपोर्ट के आधार पर आदेश दिया है कि तीनों घाट पर कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले व्यक्ति का निःशुल्क अंतिम संस्कार किया जाएगा। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि घाट पर तैनात पटना नगर निगम के किसी भी कर्मी के द्वारा मरने वाले व्यक्ति के परिवार वालों से पैसे की मांग नहीं की जाएगी। 
 

34

रिपोर्ट के आधार पर हिमांशु शर्मा ने आदेश जारी किया है कि तीनों घाट पर अब सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। किसी भी प्रकार के अवैध क्रियाकलाप पर इसके जरिए नजर रखा जाएगा।

44

पिछले 24 घंटे में बिहार में 15853 नए मामले सामने आए हैं। अगर बात पटना की करें तो पटना लगातार कोरोना का सेंटर बना हुआ है। यहां पिछले 24 घंटे में 2844 नए मामले सामने आए हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos