पटना। प्रकृति की आराधना का महापर्व छठ पूजा के चौथे दिन उगते सूर्यदेव को श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया है। इसी के साथ छठ महापर्व संपन्न हो गया। यहां कई घाटों पर व्रती रात तक रुके रहे। छठ पूजा के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की घाटों पर भीड़ देखी गई। छठव्रतियों और श्रद्धालुओं ने गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। पटना समेत अन्य जिलों के सभी घाटों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। महूर्त के अनुसार सुबह 6.41 बजे लोगों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और पारण किया। छठ पूजा के आखिरी दिन उषा अर्घ्य का दिन भी कहा जाता है, इसे पारण भी कहते हैं, क्योंकि इस दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रत का पारण कर लिया जाता है। तस्वीरों में देखिए छठ महापर्व के अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देते श्रद्धालु...