छठ पूजाः कोरोना काल में अस्‍ताचलगामी सूर्य को दिया गया पहला अर्घ्‍य, देखिए 11 तस्वीरें

महापर्व छठ लोग पूरी श्रद्धा, भक्ति,आस्‍था और उमंग से पर्व को मना रहे हैं। कोरोना काल के कारण सुस्‍त पड़े जीवन और बाजार फिर से खिल उठे हैं। घरों से लेकर घाट तक छठी मईया के सुरीले लोकगीतों की गूंज सुनी जा रही है। अस्‍ताचलगामी सूर्य को महिलाओं ने पहला अर्घ्‍य दिया। व्रती महिलाओं ने अपने घर-समाज के लिए खुशहाली की प्रार्थना की। हालांकि प्रशासन ने  कोरोना  काल में मनाए जाने वाले छठ पर्व के लिए गाइड लाइन जारी किए हैं। आइये देखते हैं किस तरह से मनाया जा रहा यह महापर्व।

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2020 12:13 PM IST / Updated: Nov 20 2020, 06:29 PM IST
111
छठ पूजाः कोरोना काल में अस्‍ताचलगामी सूर्य को दिया गया पहला अर्घ्‍य, देखिए 11 तस्वीरें

कोरोना की गाइड लाइन के चलते पटना में कुछ लोग ऐसे करते छठ की पूजा। 

211


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना स्थित अपने आवास पर पूजा में शामिल हुए।
 

311

पटना में मन्नत पूरा होने पर घाट तक कुछ इस तरह से जाती व्रती महिला।

411

नदी में खड़ी होकर अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य देती व्रती महिलाएं।

 

511

नदी के घाट पर उमड़ी व्रती महिलाओं की पूजा-पाठ के लिए भीड़। 

611

घाट किनारे पूजा-पाठ करती व्रती महिलाएं।

711

वाराणसी (यूपी) में अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य देती महिलाएं।

811

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीटर पर अपने दोनों बेटों तेज प्रताय यादव और तेजस्‍वी यादव और पत्‍नी राबड़ी के साथ पटना में छठ की पूजा करते हुए पुरानी तस्‍वीर शेयर की है।साथ ही सबको लोकआस्‍था के महापर्व की शुभाकामनाएं दी है। कहा है कि छठी मैया से प्रार्थना करता हूं कि आपकी हर मनोकामना पूर्ण कर आपको सुख, शांति, समृद्धि , प्रसिद्धि और प्रेम प्रदान करें। बता दें कि पहले राबड़ी देवी काफी धूम-धाम से छठ पर्व करती थीं। पिछले कुछ सालों से छठ में उनके घर अब सन्‍नाटा रहता है। इस समय लालू  प्रसाद यादव रांची जेल में बंद हैं।

911

बिहार में घाट तक प्रशासन द्वारा कराई गई सजावट।

1011


कोरोना संक्रमण के डर के कारण इस बार पटना के गंगा घाटों पर अपेक्षाकृत कम भीड़ है। लेकिन तालाबों और छोटे पार्कों में रौनक ज्‍यादा है।

1111

बिहार में घर पर पूजा-पाठ करने के लिए ऐसे की गई तैयारी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos