कक्षा 5 का यह छात्र चुटकियों में हल करता है जेईई मेंस और एडवांस के सवाल,10 साल की है उम्र,नोबल जीतने का लक्ष्य

पटना (Bihar) । सरीम खान (Sarim Khan) इन दिनों यूपी के साथ बिहार में काफी चर्चा में हैं। महज 10 साल के इस होनहार के अंदर फिजिक्स (Physics) से प्रेम और विषय को समझने की क्षमता अद्भुत है। वह कक्षा पांच में पढ़ता है। लेकिन,जेईई मेंस (JEE  mains) और एडवांस लेवल के फिजिक्स के सवालों को बड़ी आसानी से हल कर देता है। जिनके मुरीद सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार (Anand Kumar) भी हो गए हैं। उन्होंने सरीम के एक वीडियो को भी शेयर किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2020 10:44 AM IST / Updated: Sep 20 2020, 04:21 PM IST

15
कक्षा 5 का यह छात्र चुटकियों में हल करता है जेईई मेंस और एडवांस के सवाल,10 साल की है उम्र,नोबल जीतने का लक्ष्य


यूपी के औराही गांव के सरीम का फिजिक्स से प्रेम और विषय को समझने की क्षमता अद्भुत है। 10 साल की उम्र में ही सरीम जेईई मेंस और एडवांस लेवल के फिजिक्स के सवालों को हल कर देते हैं।

25


पांचवीं क्लास के इस विद्यार्थी ने लॉकडाउन के दौरान 12वीं तक के किताबों को पढ़ डाला है। वह बताते हैं कि मुझे चौथी क्लास से ही फिजिक्स से लगाव हो गया था। इसके बाद किताबों को पढ़ना शुरू किया और सब समझ आने लगा। 

35


सरीम का कहना है कि मैं भारत के लिए फिजिक्स में नोबल प्राइज जीतना चाहता हूं। मेरा यही लक्ष्य है। मैंने जब सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की स्टोरी सुनी तो उनसे काफी इंस्पायर हो गया और उन्हें फॉलो करने लगा।

45


बता दें कि सरीम का एक वीडियो हाल ही में सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने ही शेयर किया है, जिसके बाद वे काफी चर्चा में हैं। जिसे 15 हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है।
 

55


सरीम के पिता मौशिन रजा खान कहते हैं कि बेटे में शुरू से ही बहुत फास्ट लर्निंग की ताकत है। नर्सरी के बाद ये क्लास सेकेंड में गया और फिर चौथी क्लास में। हमने दो महीने पहले ही इसका सोशल मीडिया पर चैनल शुरू किया है, एसके वंडर किड्स नाम से। आनंद कुमार ने जब वीडियो शेयर किया तभी से सरीम काफी चर्चा में आ गया और हमें कई फोन और मैसेज आए।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos