सरीम के पिता मौशिन रजा खान कहते हैं कि बेटे में शुरू से ही बहुत फास्ट लर्निंग की ताकत है। नर्सरी के बाद ये क्लास सेकेंड में गया और फिर चौथी क्लास में। हमने दो महीने पहले ही इसका सोशल मीडिया पर चैनल शुरू किया है, एसके वंडर किड्स नाम से। आनंद कुमार ने जब वीडियो शेयर किया तभी से सरीम काफी चर्चा में आ गया और हमें कई फोन और मैसेज आए।