फेसबुक पर हुई दिव्यांग लड़के से दोस्ती, गुजरात से भागकर बिहार आई हीरा कारोबारी की बेटी, फिर..

पटना (Bihar) । गुजरात में हीरा कारोबारी की बेटी ने बिहार के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट से फेसबुक पर दोस्ती की। दोनों में कब प्यार हो गया, यह किसी को पता नहीं चला। लड़का दोनों पैर से दिव्यांग है, जिसके चलते लड़की अचानाक मोबाइल बंद कर प्लाइट पकड़कर सीधे पटना आ गई। तीन दिन बाद दोनों दूल्हे-दुल्हन बनकर सात फेरे लेने मंदिर पहुंचे कि फिल्मी स्टाइल में लड़की का पिता पुलिस के साथ धमक पड़ा। फिर, क्या पुलिस ने दोनों को पकड़कर थाने ले गई और फिर लिखा-पढ़ी कर गुजरात लेकर रवाना हो गई।   

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2020 5:06 AM IST / Updated: Sep 03 2020, 11:12 AM IST
16
फेसबुक पर हुई दिव्यांग लड़के से दोस्ती, गुजरात से भागकर बिहार आई हीरा कारोबारी की बेटी, फिर..

गुजरात के अंकलेश्वर के रहने वाले हीरा कारोबारी की बेटी की पटना के कदमकुआं स्तिथ लोहानीपुर के रहने वाले दिव्यांग चार्टर्ड अकाउंटेंट आकाश से फेसबुक पर दोस्ती हुई। आकाश दोनों पैर से दिव्यांग है। नजदीकियां बढ़ी तो फोन पर भी बात होने लगी। धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया और एक साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे। यही नहीं, दोनों ने इस दौरान शादी करने का फैसला भी कर लिया।

26

हीरा कारोबारी की बेटी अपनी नई जिंदगी शुरू करने के लिए 27 अगस्त को घर से फरार हो गई। वह, सीधे फ्लाइट पकड़कर प्रेमी आकाश के घर पहुंच गई। 
(प्रतीकात्मक फोटो)

36


तीन दिन तक दोनों साथ रहे।रविवार को दोनों गांधी मैदान थाना इलाके के रामगुलाम चौक के पास स्थित धर्मशाला मंदिर में शादी के जोड़े में पहुंचे और शादी रचाने लगे। इसी बीच गुजरात पुलिस, कदमकुंआ थाना की पुलिस के साथ मंदिर में पहुंच गई। दोनों को पुलिस ने वहीं, पकड़ लिया गया।

46


लड़की अपने को बालिग बता रही थी। गुजरात पुलिस के साथ लड़की के परिजन भी आए थे, जो उसे कदमकुंआ थाना ले  गए। फिर, कागजी प्रक्रिया करने के बाद पुलिस दोनों को रात में ही विमान से लेकर गुजरात चली गई। (प्रतीकात्मक फोटो)

56


आकाश के पिता की श्रृंगार का दुकान है। वे बताते हैं कि मोबाइल लोकेशन से गुजरात पुलिस पटना पहुंची थी। वहीं, कदमकुआं के थानेदार निशिकांत निशि का कहना है कि बेटी के भागने के बाद परिजनों ने वहां केस किया था। उसका मोबाइल एक-दो दिन बंद था। पुलिस ने लड़की के मोबाइल व फेसबुक को खंगालना शुरू किया तब पता चला कि आकाश से उसकी बराबर बात हो रही थी।  

(प्रतीकात्मक फोटो)

66


फेसबुक पर दोनों के बीच बातचीत हुई। फिर, गुजरात पुलिस को लड़की के मोबाइल का आखिरी लोकेशन लोहनीपुर मिला। वहां की पुलिस ने पटना एसएसपी से संपर्क किया। फिर गुजरात पुलिस लड़की के परिजन के साथा विमान से शाम को पटना पहुंची। कदमकुआं पुलिस व गुजरात पुलिस लोहानीपुर के दास लेन गई तो वहां पता चला कि दोनों शादी रचाने मंदिर गए हैं, फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos