फेसबुक पर दोनों के बीच बातचीत हुई। फिर, गुजरात पुलिस को लड़की के मोबाइल का आखिरी लोकेशन लोहनीपुर मिला। वहां की पुलिस ने पटना एसएसपी से संपर्क किया। फिर गुजरात पुलिस लड़की के परिजन के साथा विमान से शाम को पटना पहुंची। कदमकुआं पुलिस व गुजरात पुलिस लोहानीपुर के दास लेन गई तो वहां पता चला कि दोनों शादी रचाने मंदिर गए हैं, फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।