सो रही पत्नी और दो बेटियों को जिंदा जलाया,फिर चीखने पर कमरा बंद कर आ गया बाहर

कटिहार (Bihar) । एक सनकी ने अपनी पत्नी और 2 मासूम बच्चियों को जिंदा जलाकर मार डाला। वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब वे सभी गुरुवार की सुबह 6 बजे सो रहे थे। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पति और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना प्राणपुर ब्लॉक के लाभा गांव की है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2021 6:54 AM IST / Updated: Mar 25 2021, 12:25 PM IST
15
सो रही पत्नी और दो बेटियों को जिंदा जलाया,फिर चीखने पर कमरा बंद कर आ गया बाहर

यह है पूरी घटना
मखुदमुपर हफलगंज निवासी मो. एनुल हक की बेटी रीना खातून (30) की शादी लाभा गांव निवासी मो. ताहिर के साथ हुई थी, जिनसे बेटी आयत (6) व सानिया (4) हुई, जो गुरुवार सुबह करीब 6 बजे अपनी मां के साथ सो रही थी, तभी उसके मो. ताहिर ने तीनों के शरीर पर केरोसीन तेल छिड़क दिया। महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक ताहिर तीनों को आग के हवाले कर चुका था।

25

चीखने-चिल्लाने पर दरवाजा बंद कर निकल गया बाहर
महिला और दोनों बच्ची चीखने-चिल्लाने लगी तो बेरहम ताहिर दरवाजे को बंद कर बाहर निकल गया। चंद मिनट में ही तीनों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई है। 
(प्रतीकात्मक फोटो)

35

खुद निकाला था लाशों को बाहर
स्थानीय लोगों का कहना है कि मो.ताहिर ने अपनी पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या के बाद उनकी लाशों को कमरे से बाहर निकल दिया। इसके बाद घर के बाहर तीनों की लाशों को एक जगह रखा और उसे कपड़े से ढंक दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
 

45

एक दिन पहले गय था कोर्ट
लोगों का कहना है कि ताहिर लाभा चौक पर फल बेचता है। पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। इसी कारण वह बुधवार को कटिहार सिविल कोर्ट भी गया था। रात को घर लौटा तो पत्नी के साथ गाली-गलौच करने लगा। उसने विरोध किया तो मारपीट करने लगा। गुरुवार सुबह तीनों को मार डाला।
 

55

मानसिक हालत की जांच करेगी पुलिस
पुलिस के अनुसार आरोपी मो. ताहिर और उसकी मां हदीसन खातून को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। युवक मानसिक हालत की भी जांच की जा रही है। घरेलू विवाद में वारदात की बात सामने आ रही है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos