यह है पूरी घटना
मखुदमुपर हफलगंज निवासी मो. एनुल हक की बेटी रीना खातून (30) की शादी लाभा गांव निवासी मो. ताहिर के साथ हुई थी, जिनसे बेटी आयत (6) व सानिया (4) हुई, जो गुरुवार सुबह करीब 6 बजे अपनी मां के साथ सो रही थी, तभी उसके मो. ताहिर ने तीनों के शरीर पर केरोसीन तेल छिड़क दिया। महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक ताहिर तीनों को आग के हवाले कर चुका था।