पत्नी को जुए में हार गया पति, पत्नी ने किया विरोध तो प्राइवेट पार्ट में डाल दिया तेजाब

Published : Dec 13, 2020, 05:52 PM IST

भागलपुर (Bihar) । यकीन नहीं करेंगे। लेकिन, यह सच है। हसनगंज गांव में एक पति अपनी पत्नी को जुए में हार गया। इतना ही नहीं, जब वो जुआरियों संग जाने से इनकार कर दी तो बेरहम पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में तेजाब डाल दिया। वहीं, घटना के संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। 

PREV
15
पत्नी को जुए में हार गया पति, पत्नी ने किया विरोध तो प्राइवेट पार्ट में डाल दिया तेजाब


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना वैसे तो 2 नवम्बर की है। जब पीड़िता का पति अपनी पत्नी को जुए में हार गया और फिर उसे दूसरे जुआरी के हाथों सौंप दिया। 
(प्रतीकात्मक फोटो)

25

महिला ने इससे इनकार किया तो उसके शरीर पर तेजाब फेंक दिया। पीड़िता की मानें तो पहले भी उस पर तेजाब फेंका गया। 
(प्रतीकात्मक फोटो)

35


पीड़िता ने बताया कि पति ने उसको घर में कैद कर रखा था। बीती देर रात वह किसी तरह अपनी ससुराल हसनगंज से जान बचाकर लोदीपुर थाना क्षेत्र के लिछो गांव भाग आई। उसने अपनी आपबीती मायके वालों को सुनाई। 
(प्रतीकात्मक फोटो)

45

पीड़िता की मानें तो शादी के 10 साल बाद भी वह मां नहीं बन पाई। इसलिए उसके जालिम पति ने उसको इतनी खौफनाक सजा दी है।
(प्रतीकात्मक फोटो)

55

सजा के तौर पर उसके प्राइवेट पार्ट में तेजाब डाल दिया। हालांकि उसका मायागंज में इलाज भी चला, लेकिन ससुराल वालों के डर से वह पुलिस तक नहीं पहुंच सकी।
(प्रतीकात्मक फोटो)
 

Recommended Stories