इस IAS ने IRS अफसर को बनाया दुल्हन, बिना बैंडबाजा और तामझाम वाली शादी की PHOTOS वायरल

पूर्णिया (Bihar) । छपरा के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कोरोना सादगी के साथ बुधवार की रात आईआरएस अफसर सुचिस्मिता से शादी कर लिया। वो आयकर विभाग में कमिश्नर के पद पर पदस्थिापित हैं। ये शादी पूर्णिया के होली डे होटल में बेहद सादगी के बीत हुई। जिसकी किसी परिवार और आसपास के लोगों के अलावा किसी को भनक तक नहीं लगी। सुबह तक तस्वीर वायरल होने पर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। बता दें कि कोरोना को लेकर शादी में दोनों ओर से कम लोगों को आमंत्रित किया गया था। इनमें परिवार और रिश्तेदार ही शामिल थे। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2020 8:16 AM IST / Updated: Nov 27 2020, 04:22 PM IST

16
इस IAS ने IRS अफसर को बनाया दुल्हन, बिना बैंडबाजा और तामझाम वाली शादी की PHOTOS वायरल


बिहार में कोरोना को लेकर लगाई गई बंदिशों के बीच भी बड़े तामझाम से शादियां हो रही हैं। लेकिन, इस बीच आईएएस  सुब्रत कुमार सेन ने सादगी से शादी कर उदाहरण पेश किया है।

26

शादी में बैंड बाजा भी नहीं था। बाराती में सिर्फ दोनों परिवार की ओर से करीबी लोग ही थे। जयमाला के दौरान भी काफी लोगों की संख्या कम थी।
 

36


बताया जा रहा है कि जो शादी का कार्ड था उस पर कही यह नहीं लिखा हुआ था कि लड़का डीएम और लड़की आयकर विभाग में कमिश्नर हैं।
 

46


आईएएस सुब्रत कुमार सेन मूल रूप से सुपौल के रहने वाले हैं। उन्होंने प्रारंभिक पढ़ाई सुपौल के जवाहर नवोदय विद्यालय से पूरी की। इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए। वहां पर उन्होंने भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से भूगोल विषय में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वे सिविल सेवा की तैयारी करने लगे। सिविल सेवा में उनका 93वां रैंका था। 

56


सुब्रत कुमार सेन 2013 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। छपरा में जिलाधिकारी पद पर उनकी पहली बार नियुक्ति हुई है। उन्होंने छपरा में एक मई 2018 को पदभागर ग्रहण किया था। इससे पूर्व वह बिहार शरीफ, बाढ़ में विभिन्न पदों पर पदस्थिापित रह चुके हैं।

66

सुचिस्मिता आयकर विभाग में कमिश्नर के पद पर पदस्थापित हैं। उनकी पोस्टिंग फिलहाल अगरतला में हैं। जबकि उनके पिता सम्राटजीत कानूनगो है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos