इस दबंग के लिए जेल में नाचती थीं डांसर, सजा काटते हुए की थी PHD, कर चुका है DM से मंत्री तक की हत्या

पटना (BIHAR)। बिहार की राजनीति में हमेशा से ही आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों का खूब बोलबाला रहा है। राज्य की कोई भी पार्टी इस आरोप से नहीं बच सकती है कि उसने आपराधिक छवि के नेताओं को टिकट नहीं दिए। वहीं, बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में एशियानेट न्यूज बाहुबली सीरीज के तहत अपने पाठकों को आपराधिक और दागी छवि का आरोप झेलने वाले नेताओं की जानकारी देता है। आज ये कहानी है एक बाहुबली नेता पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला उर्फ विजय कुमार शुक्ला की, जिनपर गोपालगंज के डीएम की हत्या समेत कई अन्य आपराधिक मामले चल रहे हैं। वहीं, बिहार के पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की हत्या के मामले में अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। फिलहाल, वे जेल बाहर हैं। जेल के अंदर रहते हुए जहां डॉसर के डांस का लुत्फ उठाते हुए मीडिया में उनके फोटोग्राफ आए, तो कभी पीएचडी की डिग्री हासिल करने की खबर से सुर्खियों में रहे।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 30, 2020 12:35 PM IST / Updated: Oct 16 2020, 12:17 PM IST
18
इस दबंग के लिए जेल में नाचती थीं डांसर, सजा काटते हुए की थी PHD, कर चुका है DM से मंत्री तक की हत्या

बिहार के लालगंज क्षेत्र के मुन्‍ना शुक्ला की प्रारंभिक पढ़ाई गांव में ही हुई। फैमिली बैकग्राउंड भी क्रिमिनल है। उत्तर बिहार के डॉन का खिताब उन्हें विरासत में मिला। फोटो- सोशल मीडिया

28


पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला उर्फ विजय कुमार शुक्ला पर गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया की हत्या समेत कई अन्य आपराधिक मामले इन पर चल रहे हैं। फोटो- सोशल मीडिया
 

38


मुन्‍ना शुक्‍ला पहली बार 2005 में लालगंज सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर विधायक बने। उसी साल अक्‍टूबर में दोबारा हुए चुनावों मुन्‍ना फिर विजयी रहे। लेकिन, इस पर जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर। फोटो- सोशल मीडिया

48


वैशाली लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्‍मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव में भी किस्‍मत आजमाई। लेकिन,आरजेडी के रघुवंश प्रसाद सिंह से हार गए। फोटो- सोशल मीडिया
 

58


पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्‍या के मामले में दोषी पाए जाने के बाद आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। फोटो- सोशल मीडिया
 

68


जेल में रहकर भी मुन्ना शुक्ला चर्चा में रहते हैं। कभी बैरक से सिम मिलने के कारण और कभी रंगदारी मांगने के कारण। हालांकि वह हमेशा इसे निराधार बताते हैं। फोटो- सोशल मीडिया

78

पूर्व MLA मुन्ना शुक्ला ने जेल में रहते हुए हिन्दी विषय में अपना शोध पूरा कर पीएचडी की उपाधि हासिल कर ली है। मुजफ्फरपुर के रामेश्वर कॉलेज से यह उपाधि हासिल की। फोटो- सोशल मीडिया

88


मुन्ना शुक्ला ने प्रोफेसर देवनंदन कुमार के मार्गदर्शन में 'उपन्यासों में राजनीतिक चेतना की अभिव्यक्ति' विषय पर अपना शोध पूरा किया था। फोटो- सोशल मीडिया

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos