ट्रेन के सामने कूदकर पति-पत्नी ने दी जान, बेटे को टॉस में मिली ऐसे जिंदगी, हैरान करने वाली ये है पूरी स्टोरी

Published : Oct 14, 2020, 09:51 AM ISTUpdated : Oct 14, 2020, 09:52 AM IST

मुजफ्फरपुर (Bihar) । आपसी विवाद के बाद दंपति ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। लेकिन, उनके 12 साल के बेटे ने लोगों और पुलिस के सामने जो मौत की कहानी सुनाई वो हैरान करने वाली थी। दरअसल वो उसे भी लेकर ट्रेन के सामने कूदने वाले थे। लेकिन, आपस में बातचीत के बाद दोनों ने टॉस करने का फैसला किया, जिससे बेटे के हिस्से में जिंदगी आई और उसे 30 रुपए देकर बोले- बेटा जाओ तुम जीओ अभी। फिर खुद वे मौत को गले लगा लिए। घटना सकरा थाना क्षेत्र के चंदनपट्टी गांव में मंगलवार की दोपहर की है। वहीं, मां-बाप को अपनी आंखों के सामने मरते देखने का खौफ मासूम बेटे के चेहरे पर भी साफ दिख रहा है। वो पूरी तरह से सहमा हुआ है।    

PREV
17
ट्रेन के सामने कूदकर पति-पत्नी ने दी जान, बेटे को टॉस में मिली ऐसे जिंदगी, हैरान करने वाली ये है पूरी स्टोरी

बताते चले कि मिश्रौलिया गांव स्थित 76  बी रेलवे गुमटी के पास सकरा निवासी चंदनपट्टी गांव के दीपक कुमार साह (36) और उसकी पत्नी  रिंकू देवी (32) ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी। (प्रतीकात्मक फोटो)

27

पुलिस की जांच में ये बात सामने आई कि दीपक लंबे समय से मुंबई में पान की दुकान चलाता था। लॉक डाउन के दौरान गांव आ गया था। उसके बाद वह फिर मुंबई नहीं गया। पति का पत्नी रिंकू के बीच आपसी बातों को लेकर लड़ाई होते रहती थी। (प्रतीकात्मक फोटो)

37

पुलिस के मुताबिक मृतक के 12 वर्षीय बेटे का कहना है कि मंगलवार की दोपहर में जब घर आया तो मम्मी-पापा आपस में लड़ रहे थे। दोनों ने मारपीट भी की थी। इससे मैं डर से बाहर जाकर होम वर्क करने लगा। बाद में वे निकलें और कहा, चलो तुम जीकर क्या करोगे। मैं भी साथ चल दिया। (प्रतीकात्मक फोटो)

47

बेटे के मुताबिक पटरी के पास पहुंचे तो कई बार आपस में बात की। इसे जीने दो। फिर कहा, जिंदा रहकर क्या करेगा। साथ ही मर जाएगा तो ठीक है। फिर कहा, टॉस कर लो।(प्रतीकात्मक फोटो)

57


टॉस के बाद मां ने कहा, बच गया। फिर पापा ने तीस रुपए दिए और कहा, बेटा जाओ तुम जीओ अभी। उधर से ट्रेन आ रही थी। पहले पापा और फिर मम्मी ट्रेन के आगे कूद गई। मैं डर से रोते हुए घर आ गया।(प्रतीकात्मक फोटो)

67

लोगों को बच्चे ने जब घटना के बारे में बताया तो सबकी आंखें नम हो गई। थाना प्रभारी ने कहा कि बच्चे ने पूरे घटना की जानकारी दी है। उस आधार पर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है। (प्रतीकात्मक फोटो)

77

घटना की जानकारी होने पर दीपक के ससुराल से भी लोग पहुंच गए। रिंकू की मां ने परिवार के अन्य सदस्यों पर भी उसे प्रताड़ित करने और उसके पति को अपने प्रभाव में रखने का आरोप लगाया।(प्रतीकात्मक फोटो)

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories