गया (Bihar) । बिहार के लिए साल 2020 कई मायने में अलग रहा। यहां गया की धरती से बिहार को नए 'माउंटेन मैन' (mountains) जो मिला। जिनका नाम लौंगी भुइया ( Longi Bhuiya) है, जो पहाड़ चीरकर रास्ता बनाने वाले दशरथ मांझी ( Dashrath Manjhi) के नक्शे कदम पर ही चलकर 30 साल में अकेले 5 किमी जमीन खोदकर नहर बना दिए। जिनकी इस समय हर जगह चर्चा है। अब तो उनके फैन पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jeetan Ram Manjhi) के बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा Anand Mahindra) भी हैं। बता दें कि अपने बेटों के परदेश जाते देख दुःखी हुआ ये शख्स इस साल अपने मिशन में कामयाब हो गया, जिसके बेटे भी घर वापसी की बात अब कह रहे हैं। आइये जानते हैं, बिहार के इस लाल की पूरी कहानी।