प्रेमिका की शादी रोकने दोस्त संग घर से निकला था प्रेमी, 5 दिन बाद जंगल में मिली दोनों की लाश

बेगूसराय (Bihar) । प्रेमिका के शादी रोकवाने निकले प्रेमी और उसके दोस्त की हत्या कर दी गई। दोनों की लाश पांच दिन बाद जंगल में मिली। चंद्रभागा नदी के किनारे जंगल में दोनों युवकों का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना बखरी थाना क्षेत्र के बागवन की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के डंडारी निवासी राजीव सदा और भगवान सदा के रूप में की गई है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2020 3:16 AM IST / Updated: Sep 02 2020, 03:56 PM IST
15
प्रेमिका की शादी रोकने दोस्त संग घर से निकला था प्रेमी, 5 दिन बाद जंगल में मिली दोनों की लाश


डंडारी निवासी राजीव सदा का बखरी थाना क्षेत्र के ही बागवन निवासी एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। ( प्रतीकात्मक फोटो) 

25


25 अगस्त को युवती ने राजीव सदा को मोबाइल पर कॉल करके कहा कि यदि तुम नहीं आओगे तो हमारे परिजन हमारी शादी कहीं अन्य जगह कर देंगे।( प्रतीकात्मक फोटो) 

35


युवती के इतना कहते ही राजीव अपने एक साथी भगवान सदा को साथ में लेकर बखरी चला आया। इसके बाद राजीव और भगवान सदा का कहीं अता पता न चला तो परिजनों ने दोनों की तलाश शुरू की।( प्रतीकात्मक फोटो) 

45


रविवार की शाम स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को जंगल से बदबू आने की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों के शव को देखा। दोनों के शव की शिनाख्त राजीव सदा एवं भगवान सदा के रूप में की गई। ( प्रतीकात्मक फोटो) 

55


पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। ( प्रतीकात्मक फोटो) 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos