वहीं, इससे पहले हुई इफ्तार पार्टी में आरजेडी नेताओं ने कहा था कि इस आयोजन का मकसद शांति, सद्भाव, भाईचारा और सौहार्द्र का संदेश देने से है। तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि हमारी पार्टी लंबे समय से इफ्तार और मकर संक्रांति पर दही चूड़ा का आयोजन करती रही है। हम हमेशा सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित करते हैं।