नीतीश कुमार की इफ्तार में धुरंधरों का जमावड़ा, तेजस्वी यादव से लेकर तेज प्रताप तक पहुंचे, देखिए Photos

पटना : बिहार (Bihar) की पॉलिटिक्स में गुरुवार की शाम काफी खास और जुदा रही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से इफ्तार पार्टी दी गई। जिसमें आरजेड नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनके भाई तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी शामिल हुए। जिसके बाद सियासत का बाजार गर्म हो उठा। सीएम ने खुद दोनों की आगवानी की और शॉल पहनाकर स्वागत किया। इस दावत में सूबे की राजनीति के धुरंधर नेताओं का जमावड़ा लगा। देखिए दावत-ए-इफ्तार की तस्वीरें...
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 28, 2022 3:53 PM IST

15
नीतीश कुमार की इफ्तार में धुरंधरों का जमावड़ा, तेजस्वी यादव से लेकर तेज प्रताप तक पहुंचे, देखिए Photos

हज भवन में इफ्तार का आयोजन किया गया है। इसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल होने पहुंचे। इस पार्टी में सबसे खास बात यह रही कि इसमें धुर विरोधी लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी शामिल हुए।

25

दावत में आने पर तेजस्वी और तेजप्रताप का खुद मुख्यमंत्री ने स्वागत किया। इतना ही नहीं जब दावत के बाद दोनों भाई वहां से जाने लगे तो सीएम बाहर तक छोड़ने आए। बाहर निकलते वक्त तेजप्रताप यादव एक समय थोड़ा पीछे रह गए तो नीतीश कुमार ने उनके आने का इंतजार भी किया, जो सुर्खियों में है।

35

इस पार्टी में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) भी पहुंचे। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी इस न्योते पर वहां पहुंचे। जब इस दौरान नेताओं से जेडीयू-आरजेडी की नजदीकी पर सवाल किया गया तो सभी ने कहा कि यह एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम है। इसे राजनीति से जोड़कर देखने की जरूरत नहीं।

45

बता दें कि एक हफ्ते के अंदर यह दूसरा बड़ा राजनीतिक-धार्मिक आयोजन हो रहा है। इफ्तार पार्टी में लालू प्रसाद के आने की भी चर्चा थी लेकिन जेल में होने के चलते वे इसमें शामिल नहीं हो पाएं। पिछले दिनों राष्ट्रीय जनता दल की ओर से आयोजित इफ्तार दावत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे।

55

वहीं, इससे पहले हुई इफ्तार पार्टी में आरजेडी नेताओं ने कहा था कि इस आयोजन का मकसद शांति, सद्भाव, भाईचारा और सौहार्द्र का संदेश देने से है। तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि हमारी पार्टी लंबे समय से इफ्तार और मकर संक्रांति पर दही चूड़ा का आयोजन करती रही है। हम हमेशा सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित करते हैं।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos