बेरोजगारी के खिलाफ RJD का प्रदर्शन,रिक्शा पर बैठे लालू के लाल, उग्र भीड़ ने पुलिस के एक जवान का सिर फोड़ा

पटना (Bihar) । आरजेडी मंगलवार को बेरोजगारी, महंगाई, राज्य में बदतर कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ विधानसभा मार्च निकाला है। जिसका नेतृत्व खुद पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप रिक्शे पर बैठकर कर रहे हैं। वहीं, इसी बीत खबर है कि डाक बंगला चौराहे पर पुलिस और राजद कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई है। इसमें राजद कार्यकर्ताओं ने एक पुलिस के जवान का सिर फोड़ दिया है। कार्यकर्ताओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार भी कर दी है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2021 7:47 AM IST / Updated: Mar 23 2021, 01:20 PM IST
15
बेरोजगारी के खिलाफ  RJD का प्रदर्शन,रिक्शा पर बैठे लालू के लाल, उग्र भीड़ ने पुलिस के एक जवान का  सिर फोड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजद कार्यकर्ता पुलिस को धमकी भी दे रहे हैं, बोल रहे हैं कि जाने दीजिए नहीं तो आप चक्कर में पड़ जाएंगे। वहीं, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि विधानसभा मार्च के दौरान हम सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे।

25

तेजस्वी यादव ने कहा चुनाव के दौरान अपने मेनिफेस्टो में सरकार ने कई वादे किए थे। 19 लाख युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा किया था, लेकिन कई महीने बीत गए, रोजगार का कहीं अता-पता नहीं है।

35

तेजस्वी ने कहा कि सरकार पुलिस से जुड़ा काला कानून सामने लाने जा रही है। हमलोग सदन के अंदर और बाहर दोनों ही जगह इसका बहिष्कार करेंगे। यह कानून फाड़ने लायक है। इससे मजिस्ट्रेट का कोई मतलब नहीं रह जाएगा और बिना वारंट के पुलिस धर-पकड़ कर सकेगी। इसलिए इसका हम विरोध कर रहे हैं।
 

45

प्रदर्शनकारियों में आरजेडी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह भी देखने को मिला। कुछ इस तरह से कार्यकर्ता पूरे शरीर को पेंट कराए नजर आए।

55

पुलिस कर्मियों पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी भी की। कुछ इस तरह से सड़क पर पत्थर पड़े नजर आए।

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos