पटना (Bihar) । बिहार में हर ओर पानी-पानी हो गया है। इस समय 8 जिले तो बाढ़ की चपेट में हैं। कहा जा रहा है कि यहां करीब तीन लाख लोग फंसे हैं। हालांकि इनके खाने-पीने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए बिहार प्रशासन अब सामुदायिक रसोईघर का संचालन कराना शुरू कर दिया है। वहीं, उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। आज हम आपको बिहार में कोरोना के साथ आफत बनी बाढ़ के बारे में बता रहे हैं, जिसकी तस्वीरें देखने के बाद कोई भी आसानी से समझ सकेगा कि कैसे बिहार के लोग परेशानियों का सामना करने को मजबूर हैं।