Published : Jul 20, 2020, 09:22 AM ISTUpdated : Jul 21, 2020, 02:44 PM IST
पटना (Bihar) । बिहार में हर ओर पानी-पानी हो गया है। इस समय 8 जिले तो बाढ़ की चपेट में हैं। कहा जा रहा है कि यहां करीब तीन लाख लोग फंसे हैं। हालांकि इनके खाने-पीने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए बिहार प्रशासन अब सामुदायिक रसोईघर का संचालन कराना शुरू कर दिया है। वहीं, उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। आज हम आपको बिहार में कोरोना के साथ आफत बनी बाढ़ के बारे में बता रहे हैं, जिसकी तस्वीरें देखने के बाद कोई भी आसानी से समझ सकेगा कि कैसे बिहार के लोग परेशानियों का सामना करने को मजबूर हैं।
बाढ़ की चपेट में बिहार के 8 जिले हैं। प्रभावित जिलों में सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण शामिल है। इन आठों जिलों के 37 प्रखंड के 153 पंचायत शामिल हैं।
211
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार 2.92 लाख लोग अभी बाढ़ की चपेट में है, जिसमें सबसे अधिक दरभंगा के 1 लाख 58 हजार तो किशनगंज के सबसे कम मात्र 290 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।
311
सरकार ने प्रभावितों की सहायता के लिए 7 राहत शिविर खोले हैं, जिसमें सुपौल में दो दरभंगा में दो और गोपालगंज में तीन है। इन राहत शिविरों में 2306 लोग रह रहे हैं, जबकि प्रभावितों के लिए जिला प्रशासन की ओर से सामुदायिक रसोईघर का भी संचालन शुरू कर दिया गया है।
411
आपदा प्रबंधन विभाग ने कोरोना काल में जिला प्रशासन को पहले ही निर्देश दे रखा है कि लोगों की सुरक्षा का हर हाल में पालन किया जाए। कॉम्युनिटी किचन में पूरी सतर्कता बरतें और बच्चों व वृद्धों को कोरोना से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य रूप से मेंटेन करें।
511
उत्तर बिहार में नदियों के पानी में उतार-चढ़ाव के बीच बाढ़-कटाव के संकट से तबाही का दौर जारी है। शनिवार को सीतामढ़ी में एप्रोच पथ तो मधुबनी में पुलिया ध्वस्त हो गई है।
611
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में पानी घुस गया। सीतामढ़ी में डूबने से दो की मौत हो गई। वहीं, कई मकान, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र गिरकर पानी में समा गए।
711
मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक के उफानाने से शहर के निचले इलाकों पर पानी का दबाव बढ़ गया है। जीरोमाइल स्थित अहियापुर थाने में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। वहीं, कई इलाकों में संपर्क मार्ग ही बह गया।
811
नदी का पानी तेजी से बढ़ने के कारण निचले इलाके के मोहल्ले तेजी से खाली हो रहे हैं। लखनदेई और मनुषमारा का पानी औराई और कटरा के बाढ़ प्रभावित इलाकों में फिर तेजी फैल रहा है।
911
राज्य के आठ जिलों- सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण के 30 प्रखंडों के 150 ग्राम पंचायतें अभी बाढ़ से प्रभावित हैं। इन पंचायतों की दो लाख 90 हजार आबादी प्रभावित हुई है।
1011
गोपालगंज के बैकुंठपुर में गंडक नदी पर बने सत्तर घाट महासेतु की सड़क एक पुल के पास बुधवार शाम को बह गई थी। 264 करोड़ रुपए में बने इस पुल का 29 दिन पहले ही उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया था।
1111
बिहार में नदियां कहीं ना कहीं लाल निशान से ऊपर ही बह रही हैं। बागमती दरभंगा, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में अब भी खतरे के निशान से ऊपर है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।