सुशांत सिंह की मौत पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा- जांच का कोई फायदा नहीं, जाने वाला तो चला गया

Published : Jun 18, 2020, 04:34 PM ISTUpdated : Jun 18, 2020, 04:36 PM IST

पटना (Bihar) । बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह क्या है को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। फिल्मी दुनिया के कई सितारे इस एक्टर की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं। अब शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि मुझे सुशांत काफी स्वाभिमानी दिखता था। एक न्यूज पेपर में छपी खबर के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मामलों की जांच पर कहा कि इन बातों की खोजबीन करने से कोई विशेष लाभ तो होगा नहीं, क्योंकि जाने वाला तो चला गया। उनके और उनके परिवार के प्रति श्रद्धांजलि और संवेदना है।

PREV
15
सुशांत सिंह की मौत पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा- जांच का कोई फायदा नहीं, जाने वाला तो चला गया


 शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मुझे सुशांत काफी स्वाभिमानी दिखता था। अगर यह प्रॉब्लम थी, मुसीबतें थी अगर कुछ लोग परेशानी का सबब बने तो उसको उस वक्त खुलकर आना चाहिए था। दमखम के साथ मुकाबला करना चाहिए था।

25


 शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मामलों की जांच पर कहा कि इन बातों की खोजबीन करने से कोई विशेष लाभ तो होगा नहीं, क्योंकि जाने वाला तो चला गया। उनके और उनके परिवार के प्रति श्रद्धांजलि और संवेदना है।

35


शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर उसकी कुछ समस्या थीं तो वह तो बिहारी था, बड़ा खुद्दार था जैसे मैं यहां पर रहा हूं। वह खुलकर दमदार तरीके से सामने क्यों नहीं आया।
 

45


 शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आज उसको इतने लोगों का समर्थन मिल रहा है, कल भी उसे बहुत लोगों का समर्थन मिलता। एक बार उसे खुलकर सामने आना चाहिए था।

55

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं सुशांत का सम्मान करता था। मुझे पता था कि उसे लोगों का साथ, सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहा तो एक दिन यह बहुत बड़ा स्टार बनेगा। वह एक बेहद उ म्दा कलाकार था साथ ही सुंदर व्यक्तित्व, अच्छी छवि और बहुत ही अच्छा इंसान भी था।

Recommended Stories