पटना (Bihar) । बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी एक दिन पहले नामांकन किया था। इस दौरान दाखिए गए शपथ पत्र के मुताबिक वो करोड़पति हैं। लेकिन, वो 28.53 लाख रुपए के कर्जदार भी हैं। इसमें 17,64,853 रुपये का कर्ज उन्होंने रिश्तेदारों से लिया है। जबकि बिहार सरकार से 10,88,304 रुपए कार लोन के रूप में लिया है। बता दें कि इसी साल उन्होंने मारुति ब्रेजा कार 11.40 लाख रुपए में खरीदी है। इतना ही नहीं, उनके शपथ पत्र के मुताबिक उनकी प्रोफेसर पत्नी उनसे ज्यादा अमीर है।