सुशील कुमार मोदी ने करीब 9,37,389 रुपए शेयर बाजार में निवेश किया है। इसके अलावा 20 हजार रुपए म्युचअल फंड में लगाए हैं, जबकि 12 हजार रुपए का आइडीबीआइ इंफ्रास्ट्रक्चर बांड लिया है। वहीं उनकी पत्नी ने 8,49,133 रुपए के भारतीय कंपनियों के शेयर खरीदे हैं। इसके अलावा 20 हजार रुपये म्युचअल फंड में निवेश किया है।