जितना मौसम नहीं बदलता, उतना रंग-रूप बदलता है लालू का छोरा!

 जगजाहिर है कि तेज प्रताप यादव शिवजी के अनन्य भक्त हैं। शिवरात्रि और सावन सोमवार पर तेजप्रताप का अलग ही अंदाज देखने को मिलता है। ये फोटो सावन के पहले सोमवार के हैं। तेज प्रताप एक बार फिर शिवभक्ति में डूबे नजर आए।

Asianet News Hindi | Published : Jul 23, 2019 7:14 AM IST / Updated: Jul 23 2019, 01:22 PM IST
15
जितना मौसम नहीं बदलता, उतना रंग-रूप बदलता है लालू का छोरा!
पटना. बिहार की राजनीति के दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव की पूरी फैमिली अपने निराले अंदाज के कारण मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती है। लालू हों या राबड़ी या फिर तेज-तेजस्विनी या बेटियां जैसे मीसा! सबको पता है कि मीडिया की सुर्खियों में कैसे बने रहना है। हालांकि यह अलग बात है कि, लालू की फैमिली सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। इसी वजह से लोगों से उनका सीधा जुड़ाव है।
25
ये फोटो सावन के पहले सोमवार के हैं। तेज प्रताप एक बार फिर शिवभक्ति में डूबे नजर आए। वे शिव के रूप में पूजा-पाठ करते दिखे।
35
तेज प्रताप यादव कभी बांसुरी बजाते दिखते हैं, तो कभी गायों के बीच। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब तेज प्रताप यादव शिवजी के 'अवतार' के रूप में दिखाई पड़े हों। वे पहले भी कई बार ऐसा भेष बनाकर मंदिरों में जाते रहे हैं।
45
पिछले साल वे सावन के महीने में ही देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन करने ऐसी ही वेशभूषा में पहुंचे थे। इससे पहले पटना के एक शिव मंदिर में भी वे इसी लुक में नजर आए थे।
55
तेजप्रताप बिहार के ऐसे हेल्थ मिनिस्टर(एक्स) रहे हैं, जो अपनी हेल्थ को लेकर हमेशा सजग दिखाई देते हैं। उन्हें अकसर जिम में कड़ी एक्सरसाइज करते भी देखा जा सकता है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos