कुख्यात रवि गोप पटना के दीघा के रामजीचक इलाके का रहने वाला है। पिछले तीन वर्षों में दीघा, बुद्धाकालोनी, एसके पुरी, पाटलिपुत्र, दानापुर, शाहपुर आदि थाना क्षेत्र में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका था। उसके उपर हत्या के आधा दर्जन से अधिक मामला दर्ज है।