दूल्हा बनकर मंडप में बैठने वाला था ये शख्स, लेकिन फेरों से पहले पुलिस ने की फिल्मी एंट्री

पटना (Bihar) । एसटीएफ ने 50 हजार के ईमानियां बदमाश रवि गोप को रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई उस समय की गई जब वह शादी करने के लिए मंडप में बैठने वाला ही था। बता दें कि रवि गोप दूल्हा बनने के लिए शेरवानी पहनकर मंडप में बैठने ही जा रहा था कि सादी वर्दी वाली पुलिस फोर्स ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। जब तक कोई कुछ समझता तब तक पुलिस कर्मियों ने पिस्तौल तान दी। लड़की वाले ही नहीं वर पक्ष के लोग भी जब तक कुछ समझते तब तक एसटीएफ व अथमलगोला पुलिस उसे अपने साथ लेकर निकल गई।

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2020 4:13 AM IST / Updated: Dec 07 2020, 10:08 AM IST
15
दूल्हा बनकर मंडप में बैठने वाला था ये शख्स, लेकिन फेरों से पहले पुलिस ने की फिल्मी एंट्री

कुख्यात रवि गोप पटना के दीघा के रामजीचक इलाके का रहने वाला है। पिछले तीन वर्षों में दीघा, बुद्धाकालोनी, एसके पुरी, पाटलिपुत्र, दानापुर, शाहपुर आदि थाना क्षेत्र में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका था। उसके उपर हत्या के आधा दर्जन से अधिक मामला दर्ज है। 
 

25

दीघा क्षेत्र में बालू निकासी करने वाले नाविकों से रंगदारी वसूली व गोलीबारी करने का आरोप है। अकेले दीघा थाना क्षेत्र में तीन-तीन लोगों की हत्या करने का आरोप है। सरकार ने रवि गोप को पकड़ने के लिए 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है। लगातार फरार रहने की वजह से पुलिस इसके घर की संपत्ति को कुर्क भी कर चुकी है।
 

35


रवि गोप जिस लड़की से शादी करने जा रहा था, वह पटना के ही पाटलिपुत्रा इलाके की रहने वाली है। लड़की दूसरे जाति की थी। बताते हैं कि लड़की और उसके परिवार को रवि गोप की आपराधिक छवि के बारे में पूरी जानकारी थी। 
(प्रतिकात्मक फोटो)

45

पुलिस की नजरों से बचने के लिए ही राजधानी से दूर अथमलगोला थाना के पास स्थित राकेश विवाह मंडप में शादी का पूरा अरेंजमेंट किया गया था। बावजूद इसके पुलिस मौके पर पहुंच ही गई। रवि के चाचा के अनुसार दोनों परिवारों की रजामंदी से ही यह शादी हो रही थी।

55

पुलिस दूल्हा बने कुख्यात अपराधी रवि गोप को शादी के मंडप में बैठने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक एसटीएफ की टीम उसे लेकर पटना के लिए निकल गई।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos