दूर से देखने पर यह लगता है कि शायद किसी फल या आम का पेड़ होगा। इसके तनों की मोटाई भी आम के पेड़ों की तरह है। यह डालियों व घनी पत्तियों से भरा रहता है। इसकी पत्तियां अमरूद की पत्तियों जैसी दिखती हैं। यह कोई आम कद्दू नहीं है, यह औषधीय महत्व वाला कद्दू है। इसका इस्तमाल पारंपरिक दवाई ओर मधुमेह के नियंत्रण में होता है।