संतोष 3.5 लाख रुपए जुआ में हारने हार गया। पैसा और चेन जाने की बात उसने अपनी पत्नी को नहीं दी। फिर, परिवार से बचने के लिए अपने साथियों के साथ डकैती का नाटक रच दिया। लेकिन , इस नाटक में वह खुद ही फंस गया है। पुलिस संतोष के साथ ही उनके सहयोगियों पर भी कानून कार्रवाई की तैयारी कर रही है। (प्रतीकात्मक फोटो)