जुआ और अय्याशी में हो गया बर्बाद,पार्टनर को फंसाने के लिए डाली अपने ही घर में नकली डकैती, फिर..

गया (Bihar) । जुआ और अय्याशी में लाखों रुपए गंवाने वाले शख्स ने अपने ही घर में डकैती का नाटक रच दिया। अपने साथी के जरिए अपनी ही पत्नी और भांजी पर नकली हथियार का भय दिखाकर डकैती का पूरा खेल प्लान किया। फिर, जुए में साथ बैठने वाले पार्टनर को फंसाने के लिए डकैती की शिकायत पुलिस से भी कर दी। लेकिन, पुलिस जांच में सच सामने आ गया। यह घटना शहर कोतवाली थाना के झीलगंज की है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2020 3:55 AM IST
15
जुआ और अय्याशी में हो गया बर्बाद,पार्टनर को फंसाने के लिए डाली अपने ही घर में नकली डकैती, फिर..


झीलगंज बीच बाजार में परशुराम सिंह के मकान में भाड़े पर रहने वाले संतोष कुमार ने सोमवार की शाम पुलिस को अपने घर में डकैती की सूचना दी। पीड़िता की पत्नी नीलम कुमारी ने बताया कि तीन अपराधियों ने उन्हें और उनकी भांजी के सिर पर हथियार रखकर पलंग के अंदर बक्से में रखी 3 लाख नगद और आभूषण की डकैती कर ली है।
(प्रतीकात्मक फोटो)

25


पुलिस के बार-बार पूछताछ के बाद परिजनों और आस-पास के लोगों के लोगों के बयान में विरोधाभास दिखा। इसके बाद पुलिस ने संतोष से कड़ाई से पूछताछ शुरू की, जिसमें उसने खुद के घर में डकैती के नाटक की साजिश करने की बात कबूल ली।
 

35


कोतवाल रामाकांत तिवारी ने बताया कि संतोष एक मेडिकल दुकान में स्टॉफ के रूप में काम करता है। वह पिछले एक माह में अमित कुमार नामक सट्टा गिरोह के साथ 3.5 लाख रुपए जुआ में हार गया था।

(प्रतीकात्मक फोटो)

45


23 अगस्त को संतोष ने अमित,पवन और मोहित के साथ मिलकर अय्याशी के लिए 10 हजार में स्टेशन रोड स्थित एक होटल में एक लड़की बुलाया था। सभी ने नशीली पदार्थ का सेवन भी किया था। इस रात को होटल में ही संतोष की लाखों रुपए की चेन गुम हो गई थी। इसके बाद सभी एक-दूसरे पर दोषारोपण करने लगे थे।
(प्रतीकात्मक फोटो)

55


संतोष 3.5 लाख रुपए जुआ में हारने हार गया। पैसा और चेन जाने की बात उसने अपनी पत्नी को नहीं दी।  फिर, परिवार से बचने के लिए अपने साथियों के साथ डकैती का नाटक रच दिया।  लेकिन , इस नाटक में वह खुद ही फंस गया है। पुलिस संतोष के साथ ही उनके सहयोगियों पर भी कानून कार्रवाई की तैयारी कर रही है। (प्रतीकात्मक फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos