क्या है सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य? बिहार में PM नरेंद्र मोदी से हुई CBI जांच कराने की मांग

Published : Jun 14, 2020, 07:24 PM ISTUpdated : Jun 15, 2020, 07:45 AM IST

पटना ( Bihar) । अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने की वजह क्या है को लेकर परिवार और उनके फैंस परेशान हैं। पूर्णियां जिले में मलडीहा के रहने वाले इस एक्टर की मौत से परिवार के लोग सदमे में हैं। चचेरे भाई और बिहार में बीजेपी के विधायक नीरज सिंह को जब ये खबर मिली तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। वे बस इतना बोले कि अभी तो वो (सुशांत) पिछले साल खगड़िया अपने ननिहाल में हुए मुंडन संस्कार में शामिल हुए था और अपनी मां की मन्नत को पूरा किया था।वहीं, सुशांत की मौत की खबर मिलते ही सभी राजनैतिक दलों के नेताओं ने दुःख  जताया है। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है। उधर शोक जताने अभिनेता के घर पहुंचे पूर्व सांसद पप्‍पू यादव ने कहा कि सुशांत कभी खुदकुशी नहीं कर सकते हैं। उन्‍होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि सुशांत के मौत की जांच सीबीआई से कराई जाए। इसी तरह की मांग सुशांत सिंह राजपूत के कई फैंस भी करने लगे हैं, ताकि  उनके सुसाइड के कारण का पता लग सके।

PREV
16
क्या है सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य? बिहार में PM नरेंद्र मोदी से हुई CBI जांच कराने की मांग

सीएम नीतिश कुमार ने कहा कि सुशांतदर्शकों के बीच अत्‍यंत लोक‍प्रिय थे। उनका निधन हृदयविदारक घटना है। ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शांति दे। मुख्‍यमंत्री ने स्‍वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत की आत्‍म की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्‍वर से प्रार्थना की है।

26


केंद्रीय मंत्री अश्‍वनी कुमार चौबे कहा है कि बिहार के मूल निवासी बॉलीवुड के उभरते प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की दुखद खबर से आहत हूं। उन्होंने कम समय में बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल किया था। ईश्वर उनके परिवार एवं प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
 

36


राष्‍ट्रीय जनता दल के तेजस्‍वी यादव ने कहा है कि प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मृत्यु से स्तब्ध! आपके आगे एक लंबी और फलदायी यात्रा थी, लेकिन आपने हम सभी को बहुत जल्द छोड़ने का फैसला किया। आपका जीवन छोटा हो सकता है, लेकिन उपलब्धियां बहुत बड़ी हैं।
 

46


आरजेडी सांसद मीसा भारती ने शोक जताते हुए कहा है कि बहुआयामी प्रतिभा के धनी युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के विचलित और स्तब्ध कर देने वाले मृत्यु पर शोक व्यक्त करती हूं। अपनी प्रतिभा के बल पर आपने फिल्म जगत और लोगों के हृदय में बहुत शीघ्र स्थान बनाया था। ईश्वर उनके परिवार को इस आघात को सहने की शक्ति प्रदान करें।

56

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बिहार में बीजेपी के विधायक नीरज सिंह को जब ये खबर मिली तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ। 

66

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बिहार में बीजेपी के विधायक नीरज सिंह ने कहा कि अभी तो वो पिछले साल खगड़िया अपने मुंडन संस्कार में शामिल हुए था और अपनी मां की मन्नत को पूरा करने ननिहाल भी गए था। समझ में नहीं आ रहा कैसे क्या हो गया।

Recommended Stories