पत्नी करती थी दूसरे से प्यार, पति को अफेयर की हुई खबर तो करा दी दोनों की शादी

Published : May 28, 2021, 04:35 PM IST

छपरा ( Bihar) । एक शख्स प्रेम विवाह करने के बाद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दिया। छपरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 45 स्थित घेघटा गांव का यह मामला बताया जा रहा है। जिसकी तस्वीरें के साथ-साथ पूरी कहानी हम आपको बता रहे हैं। 

PREV
14
पत्नी करती थी दूसरे से प्यार, पति को अफेयर की हुई खबर तो करा दी दोनों की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घेघटा गांव निवासी एक युवक कुछ साल पहले एक लड़की से प्रेम विवाह किया, जिससे एक लड़की हुई। इसी बीच उसे पता चला कि उसकी पत्नी का अफेयर किसी दूसरे लड़के के साथ चलने लगा। इसलिए उसने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाने का फैसला लिया, जिसकी जाकारी स्थानीय लोगों को हुई तो हैरान भरी नजरों  से देखने लगे। 

24

पति बड़ी हंसी खुशी से अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दिया। साथ ही इससे जुड़ा वीडियो भी किसी ने वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि शख्स यह कह रहा है कि अब वो भी दूसरी शादी करके अपनी बच्ची का पालन पोषण करेगा।  

34

पत्नी ने दूसरी शादी करने के बाद आरोप लगाया कि उसका पहला पति उसके साथ मारपीट करता था। इसलिए वो उससे दुखी हो चुकी थी, लेकिन अब अपने प्रेमी से शादी करके खुश है। अगर फिर से मेरे पहले पति ने मुझे मारा तो मैं भी इसे मारूंगी।
 

44

लड़की के नए बने पति ने कहा कि हम दोनों के बीच पिछले 6 महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका पहला पति उसे मारता-पीटता रहता था, जिसकी वजह से हम दोनों को यह कदम उठाना पड़ा।
 

Recommended Stories