लो बजट की 10 फिल्मों ने 2022 में मचाया गदर, 15 Cr में बनी इस मूवी की कमाई ने हिलाया BOX OFFICE

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2022 में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों ने धमाका किया तो कई औंधे मुंह भी गिरी। बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक की फिल्मों ने दर्शकों को रिझाया। इन्हीं में से कुछ फिल्में ऐसी भी आईं, जिनका बजट काफी कम था, लेकिन कलेक्शन के मामले में इन्होंने ताबड़तोड़ कमाई की। इन फिल्मों ने बिजनेस के मामले में कई बिग बजट फिल्मों तक को मात दे दी। इस साल आई अनुपम खेर ( Anupam Kher) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को 25 करोड़ के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने 340 करोड़ रुपए कमाए। वहीं, साउथ की फिल्म कंतारा (Kantara) को 15 करोड़ में बनाया गया और फिल्म ने करीब 397 करोड़ का बिजनेस किया। आज आपको इस पैकेज इस साल आई लो बजट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाढ़े, पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2022 7:12 PM
110
लो बजट की 10 फिल्मों ने 2022 में मचाया गदर, 15 Cr में बनी इस मूवी की कमाई ने हिलाया BOX OFFICE

फिल्म- द कश्मीर फाइल्स
बजट- 25 करोड़
कमाई- 340 करोड़
डायरेक्टर- विवेक अग्निहोत्री
स्टारकास्ट- मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी

210

फिल्म- सरदार
बजट- 20 करोड़
कमाई- 104 करोड़
डायरेक्टर- पीएस मिथ्रन
स्टारकास्ट- कार्थी, राशि खन्ना, राजिशा विजयन, चंकी पांडे

310

फिल्म- थिरुचित्रम्बलम
बजट- 30 करोड़
कमाई- 110 करोड़
डायरेक्टर- मिथरण जवाहर
स्टारकास्ट- धनुष, नित्या, भारतीराजा, प्रकाश राज, राशि खन्ना

410

फिल्म- दृश्यम 2
बजट- 50 करोड़
कमाई- 203 करोड़
डायरेक्टर- अभिषेक पाठक
स्टारकास्ट- अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन, अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता

 

510

फिल्म- कंतारा
बजट-15 करोड़
कमाई- 397 करोड़
डायरेक्टर- ऋषभ शेट्टी
स्टारकास्ट-  ऋषभ शेट्टी, किशोर, सप्तमी गौड़ा, प्रमोद शेट्टी, मानसी सुधीर

610

फिल्म- कार्तिकेय 2
बजट-16 करोड़
कमाई- 120 करोड़
डायरेक्टर- चंदू मोंदेती
स्टारकास्ट- निखिल सिद्धार्थ, अनुपमा परमेश्वरन, अनुपम खेर

710

फिल्म- सीतारमण
बजट- 30 करोड़
कमाई- 91.4 करोड़
डायरेक्टर- हनु राघवपुडी
स्टारकास्ट-  रश्मिका मंदाना, दुलकीर सलमान, मृणाल ठाकुर

810

फिल्म- मेजर
बजट-32करोड़
कमाई- 66 करोड़
डायरेक्टर- शशि किरण टिका
स्टारकास्ट-  अदिवी शेष, प्रकाश राज, शोभिता धूलिपाला, सई मांजरेकर, रेवती

910

फिल्म-777 चार्ली
बजट- 20 करोड़
कमाई- 150 करोड़
डायरेक्टर- किरनराज के
स्टारकास्ट- रक्षित शेट्टी, संगीता श्रृंगेरी, राज बी शेट्टी, दानिश सैत, बॉबी सिम्हा

1010
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos