इस साल की 11 DISASTER बॉलीवुड फिल्में जो BOX OFFICE पर 50 Cr तक नहीं कमा पाई, ये 4 स्टार निकले फिसद्दी

एंटरटेनमेंट डेस्क. ये बात किसी से छुपी नहीं है कि इस साल यानी 2022 में बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का बुरा हाल रहा। कुछ गिनी-चुनी फिल्मों को छोड़ दे तो कोई भी फिल्म अपना कमाल नहीं दिखा पाई। इस साल तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छे-अच्छे दिग्गज फिसद्दी साबित हुए। रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल कुछ ऐसी फिल्म भी देखने को मिली, जो इस कदर डिजास्टर साबित हुई कि 50 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन नहीं कर पाई। आज आपको इस पैकेज में ऐसी 11 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कमाई के मामले में पचास करोड़ का आंकड़ा तक नहीं छू पाई, इनमें कुछ बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की भी फिल्में हैं, पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | Published : Nov 15, 2022 2:26 PM IST
111
इस साल की 11 DISASTER बॉलीवुड फिल्में जो BOX OFFICE पर 50 Cr तक नहीं कमा पाई, ये 4 स्टार निकले फिसद्दी

इस साल फरवरी में रिलीज हुई राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 28.33 करोड़ का बिजनेस किया। 

211

मार्च में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड भी बॉक्स ऑफिस पर सर्वाइव नहीं कर पाई। ये एक बायोपिक थी लेकिन दर्शकों को अट्रैक्ट नहीं कर पाई। 22 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म 29.6 करोड़ की कमाई कर पाई।

311

जॉन अब्राहम, रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म अटैक भी बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित्त हुई। 80 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म सिर्फ 22.07 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर पाई। ये फिल्म इस साल अप्रैल में आई थी। 

411

इसी साल अप्रैल में आई शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी भी मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। 80 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 27.9 करोड़  रुपए का कलेक्शन ही कर पाई। 
 

511

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जयेशभाई जोरदार का जो हाल हुआ, उसको देखकर मेकर्स के होश उड़ गए। इसी साल मई में रिलीज हुई इस फिल्म को 86 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने 26.31 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म में रणवीर सिंह और शालिनी पांडे लीड रोल में थे।

611

मई आई कंगना रनोट की धाकड़ तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटीं। फिल्म के हालात इतने खराब थे कि सिनेमाघरों के शोज तक कैंसिल करने पडे़। बता दें कि फिल्म को 85 करोड़ के बजट में बनाया गया था और और इसने सिर्फ 3.77 करोड़ रुपए ही कमाए।

711

आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म कब आई और कब चली गई पता ही नहीं चला। 47 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म 10.89 करोड़ रुपए ही कमा पाई। 
 

811

नुसरत भरूचा की फिल्म जनहित में जारी जब रिलीज हुई तो जबरदस्त हंगामा हुआ था। एक अलग सब्जेक्ट पर बनी इस फिल्म को खास पसंद नहीं किया गया और ये भी बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई। 12 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 5.12 करोड़ रुपए का कमा पाई। ये फिल्म जून में आई थी।

911

लंबे समय बाद फिल्म निकम्मा से शिल्पा शेट्टी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई। हालांकि, पर्दे पर उनकी वापसी खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसी साल जून में आई उनकी ये फिल्म 22 करोड़ के बजट में तैयार की गई थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1.77 करोड़ रुपए ही कमाई पाई। फिल्म में शिल्पा के साथ अभिमन्यू दासानी लीड रोल में थे।

1011

इसी साल जुलाई में आई तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मीठू भी  बॉक्स ऑफिस पर दम नहीं दिखा पाई। यह भी एक बायोपिक थी जिसे दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। बता दें कि फिल्म को 48 करोड़ के बजट में बनाया गया था और फिल्म  2.89 करोड़ रुपए ही कमा पाई। 
 

1111

अक्टूबर में आई अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना की फिल्म गुडबाय का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। एक इमोशनल सब्जेक्ट पर बनी फिल्म को 30 करोड़ के बजट में तैयार किया था और ये 9.66 करोड़ रुपए का बिजनेस ही कर पाई।

 

ये भी पढ़ें
कम पैसों में बनी अक्षय कुमार की इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर किया गदर, माथा घुमा देगी 3 की कमाई

गदर मचाने में पीछे नहीं रही सलमान खान की ये 7 फिल्में, BOX OFFICE इनमें से 4 ने कमाए 2400 Cr 

बचपन में ऐसे दिखते थे सलमान-शाहरुख, FLOP अक्षय कुमार को तो पहचान पाना भी मुश्किल, 10 PHOTOS

4 FLOP के बाद अक्षय कुमार अब नहीं लेना चाहते रिस्क, दोबारा खेला माइंड गेम, अब ये होगा नेक्स्ट स्टेप

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos