Published : Nov 07, 2022, 10:29 AM ISTUpdated : Nov 07, 2022, 12:09 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2022 बॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं रहा। एक के बाद एक इंडस्ट्री की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटीं। इस साल का हाल इतना बुरा रहा कि दिग्गजों की फिल्में तक कमाल नहीं दिखा पाई। कुछ फिल्मों का हाल तो और भी बुरा रहा कि उन्हें दर्शक तक नसीब नहीं हुए। इस साल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सबसे ज्यादा फ्लॉप साबित हुए। उनकी 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटीं। इसके बाद नंबर आता है अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का, जिनकी 3 फिल्में डिजास्टर साबित हुई। इसी तरह रणवीर सिंह (Ranveer Singh), अजय देवगन (Ajay Devgn), आमिर खान (Aamir Khan) भी इस साल कमाल नहीं पाए। आज आपको इस पैकेज में इस साल की 16 डिजास्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, पढ़ें नीचे...
सबसे पहले बात करते हैं अक्षय कुमार की। इस साल आई उनकी उनकी फिल्म बच्चन पांडे, रक्षा बंधन, सम्राट पृथ्वीराज और राम सेतु, कोई भी फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर कमाल नहीं दिखा पाई। इन चारों फिल्मों से मेकर्स को करीब 450 करोड़ का नुकसान हुआ।
210
अमिताभ बच्चन भी इस साल अपना जलवा नहीं दिखा पाए। इस साल उनकी तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। उनकी लो बजट से फिल्मों से मेकर्स को करीब 20 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ। इस साल वे झुंड, रनवे 34 और गुडबाय में नजर आए।
310
अजय देवगन इस 4 फिल्मों में नजर आए। दो फिल्मों में उनका कैमियो था। वहीं, लीड रोड वाली उनकी 2 फिल्में रनवे 34 और थैंक गॉड बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। उनकीफिल्में फ्लॉप होने से मेकर्स कोकरीब 16 करोड़ का नुकसान हुआ।
410
इस साल आई रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा की हालत तो इतनी खराब रही कि इसे रिलीज वाले दिन ही फ्लॉप घोषित कर दिया गया था। फिल्म बुरी तरह पिटीं और इससे मेकर्स को 86.42 करोड़ का नुकसान हुआ।
510
इस साल आमिर खान की एकमात्र फिल्म लाल सिंह चड्ढा आई और ये भी डिजास्टर साबित हुई। फिल्म को न दर्शक नसीब हुए और न ही इसकी ढंग की कमाई को पाई। मेकर्स को करीब 121 करोड़ का नुकसान हुआ।
610
टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म से मेकर्स को बहुत ज्यादा उम्मीदें थी, जो पूरी नहीं हो पाई। फिल्म से प्रोडक्शन हाउस को करीब 35 करोड़ का नुकसान हुआ।
710
शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी भी बॉक्स ऑफिस पर पानी मांगती नजर आई। साउथ फिल्म की रीमेक को दर्शक तक नसीब नहीं हुए। फिल्म से मेकर्स को करीब 53 करोड़ का घाटा उठाना पड़ा।
810
इस साल कंगना रनोट की फिल्म धाकड़ का जितना बुरा हाल बॉक्स ऑफिस पर हुआ, वैसा किसी भी फिल्म का नहीं हुआ। फिल्म के पिटने से मेकर्स को 81.23 करोड़ का नुकसान हुआ।
910
रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार बॉक्स ऑफिस पर ऐसी पिटीं , जिसकी मेकर्स को उम्मीद नहीं थी। फिल्म के हालात इतने खराब रहे कि इससे प्रोडक्शन हाउस को 60 करोड़ का घाटा उठाना पड़ा।
1010
जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। फिल्म की स्थिति खराब रही कि इस सिनेमाघरों में दर्शक तक नहीं मिले। इस फिल्म से मेकर्स को 58 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा।